Tuesday, October 14, 2025

सट्टा गिरोह के विरुध्द साइबर सेल कोरबा और चौकी मानिकपुर पुलिस की कड़ी कार्यवाही, ऑनलाइन सट्टा खेलते मोबाइल के साथ तीन आरोपी गिरफतार

Must Read

सट्टा गिरोह के विरुध्द साइबर सेल कोरबा और चौकी मानिकपुर पुलिस की कड़ी कार्यवाही, ऑनलाइन सट्टा खेलते मोबाइल के साथ तीन आरोपी गिरफतार

 

कोरबा। जिले मे सभी प्रकार के अवैध कारोबार पर प्रभावी नियंत्रण हेतु पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी द्वारा निर्देशित किया गया है,कि अवैध गतिविधियों में शामिल लोगो के विरुध्द लगातार कार्यवाही किया जाए। वही इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा भूषण एक्का एवं कोतवाली थाना प्रभारी नितिन उपाध्याय के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी मानिकपुर प्रेमचंद साहू एवं साइबर सेल कोरबा प्रभारी अजय सोनवानी के नेतृत्व में मुखबिर के सूचना के आधार पर ऑनलाइन सट्टा खेलने वाले तीन सटोरियों को पकड़ने में सफलता मिली है। दादरखुर्द शराब दुकान के पास एम पी नगर निवासी उपरोक्त तीनो आरोपीयों द्वारा ऑनलाइन सट्टापट्टी खेलते हुए पाए जाने पर उनसे नगदी रकम 560 रुपए एवं दो नग एंड्रॉइड मोबाइल एक ओप्पो कंपनी का एक वीवो कंपनी का, को जप्त कर तीनो आरोपियों में (1) कन्हैया लाल बंजारे पिता सहस राम बंजारे उम्र 26 वर्ष साकिन एम पी नगर अटल आवास जिला कोरबा (छ ग), (2) संतोष चौहान पिता फूलसाय चौहान उम्र 34 वर्ष साकिन एम पी नगर अटल आवास जिला कोरबा (छ ग), (3) ओम प्रकाश बरेठ पिता स्व महेत्तर प्रसाद बरेठ उम्र 32 वर्ष साकिन एम पी नगर अटल आवास जिला कोरबा (छ ग), को गिरफ्तार किया गया है। तथा तीनो आरोपियों के विरुद्ध धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड हेतु भेज दिया गया है।

Loading

Latest News

सड़कों की दुर्दशा पर 16 को धरना प्रदर्शन, 24 से गड्ढा नामकरण अभियान

सड़कों की दुर्दशा पर 16 को धरना प्रदर्शन, 24 से गड्ढा नामकरण अभियान कोरबा। शहर‌ के प्रवेश मार्गो गौमाता चौक,...

More Articles Like This