सडक़ हादसे में घायल महिला की अस्पताल ले जाते समय मौत
कोरबा। दीपका क्षेत्र के लोटानपारा के पास स्थित ब्रेकर में बाइक के उछलने से पीछे बैठी चालक की पत्नी सडक़ पर गिर गई। बिलासपुर ले जाते समय उसकी सांसे उखड़ गई है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। घटना पुलिस ने बताया कि ग्राम पखनापारा निवासी बुढान सिंह गोंड़ पत्नी रामकुमारी के साथ बाइक क्रमांक सीजी 12 एक्यू 9462 से किसी जरूरी कार्य से कटघोरा जा रहे थे। रामकुमारी बाइक के पीछे की सीट बैठी हुई थी। केराकछार के लोटानपारा के प्राथमिक शाला के पास पहुंचा था। ब्रेकर में बाइक उछल गई। बाइक उछलने से पीछे बैठी रामकुमारी सडक़ गिर गई। दुर्घटना में उसके सिर पर गंभीर चोटें आई। सिर से खून बह गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से घायल महिला को बिलासपुर रेफर किया गया। बिलासपुर जाते समय महिला ने रास्ते में दम तोड़ दी।
![]()

