Monday, July 7, 2025

सड़क की दुर्दशा को लेकर पार्षद ने एसईसीएल अफसरों से की मुलाकात

Must Read

सड़क की दुर्दशा को लेकर पार्षद ने एसईसीएल अफसरों से की मुलाकात

कोरबा। एसईसीएल कुसमुंडा क्षेत्र में कोयले से भरे ट्रकों के चलने से सडक़ की दशा अत्यंत खराब हो गई है। सडक़ पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, जिसके चलते नागरिकों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है। गेवरा बस्ती वार्ड के कांग्रेस पार्षद अजय प्रसाद ने एसईसीएल के अधिकारियों से मुलाकात की है और मांग की है कि विकास नगर कालोनी के शिव मंदिर चौक से आदर्श नगर कालोनी तक सडक़ का निर्माण किया जाए। इस मार्ग पर कोयला कामगार ड्यूटी करने के लिए आते-जाते हैं। दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। ग्रामीण क्षेत्रों से ड्यूटी करने के लिए आने वाले लोग गेवरा बस्ती मार्ग से गुजरते हैं। इस मार्ग का निर्माण किया जाना जरूरी हो गया है। इसी तरह पंतोरा मार्ग का निर्माण किया जाए। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि इन सडक़ों का निर्माण शीघ्र ही कराया जाएगा।

Loading

Latest News

रफ्तार का कहर, शराबी कार चालक ने मचाया तांडव, तीन बाइक और एक साइकिल सवार को लिया चपेट में, 5 घायलों में से दो...

रफ्तार का कहर, शराबी कार चालक ने मचाया तांडव, तीन बाइक और एक साइकिल सवार को लिया चपेट में,...

More Articles Like This