Wednesday, August 20, 2025

सड़क हादसे में अधेड़ की गई जान

Must Read

सड़क हादसे में अधेड़ की गई जान

कोरबा। बालको नगर थाना अंतर्गत ग्राम सरईपाली निवासी एक घायल अधेड़ की जाम बहार के पास हुए सड़क हादसे में कल देर शाम उपचार के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई। अस्पताल चौकी पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया।
जानकारी के अनुसार ग्राम सरईपाली थाना बालको नगर निवासी प्रभु सिंह कंवर 50 वर्ष पिता सूर्यभुवन सिंह कंवर कल देर शाम बाइक में अपने काम से जामबहार गया हुआ था। वहां से वापस लौटते समय उसे अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया। जिससे की प्रभु सिंह कंवर गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी मिलने पर बालको नगर थाने का स्टाफ डायल 112 वाहन लेकर घटना स्थल पहुंचा, वहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। जानकारी के अनुसार उपरोक्त अज्ञात दुर्घटनाकारित वाहन की तलाश एक ओर जहां बालको पुलिस द्वारा जारी है, वहीं दूसरी ओर जिला पुलिस के अधिकारियों के निर्देशन में अस्पताल चौकी पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के लिए चीरघर भिजवाने के साथ ही मामले में शून्य पर मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम की प्रक्रियाएं शुरू कर दी।
फोटो, बॉक्स –
सड़क हादसे में एसईसीएल कर्मी की मौत
जिले लगातार सड़क हादसे घटित हो रहे हैं। जिसमें लोग अकाल मौत का शिकार हो रहे हैं। एसईसीएल के गेवरा प्रोजेक्ट के सुरक्षा चौक में ड्यूटी से लौट रहे एक एसईसीएल कर्मी को ट्रेलर ने चपेट में ले लिया। वाहन के नीचे दबकर कुचल जाने से उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर भीड़ लग गई। सूचना मिलने पर पुलिस टीम भी घटनास्थल पहुंच गई है। मृतक के बारे में बताया जा रहा है कि वह हरदीबाजार निवासी एसईसीएल कर्मी जयपाल सिंह है जो गेवरा प्रोजेक्ट में पदस्थ था। हादसे को ट्रेलर क्रमांक सीजी12 ई 6971 के चालक ने अंजाम दिया है। स्थानीय लोगों में हादसे के बाद आक्रोश देखने को मिला। दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। हादसे में भारी वाहनों के लापरवाही पूर्वक परिचालन के कारण दुर्घटना घटित हो रही है।

Loading

Latest News

निगम कमिश्नर ने दिए निर्देश-शहर में गंदगी करने व सड़क, सार्वजनिक स्थल पर निर्माण सामग्री डम्प करने वालों पर लगातार जारी रहे कार्यवाही

निगम कमिश्नर ने दिए निर्देश-शहर में गंदगी करने व सड़क, सार्वजनिक स्थल पर निर्माण सामग्री डम्प करने वालों पर...

More Articles Like This