Saturday, July 5, 2025

सड़क हादसे में तीन दोस्तों की गई जान, हादसे के बाद पूरे गांव में पसरा मातम

Must Read

सड़क हादसे में तीन दोस्तों की गई जान, हादसे के बाद पूरे गांव में पसरा मातम

कोरबा। जिले में एक सड़क हादसे में तीन दोस्तों की जान चली गई। होली के दूसरे दिन सुबह तीनों बाइक में सवार होकर किसी काम से निकले थे। खोडरी के पास तेज रफ्तार कार और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। जटगा चौकी क्षेत्र की घटना है। पुलिस के मुताबिक, तीनों बचपन के दोस्त थे और एक ही गांव के रहने वाले थे। शनिवार को बरबसपुर से जटगा की तरफ जा रहे थे, तभी यह घटना हुई। कार चालक भी इस हादसे में घायल हुआ है। घटना में दो लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी, वहीं एक को अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।मृतक युवकों की पहचान बरबसपुर स्कूल बस्ती निवासी ननकू उर्फ अखलेश्वर (18), आदित्य धोबी (21) और सूरज कंवर (21) के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही मृतकों के परिजन और गांव के लोग मौके पर पहुंच गए। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। इस हादसे के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है।जटगा चौकी प्रभारी सुरेश कुमार जोगी के अनुसार, दोनों वाहनों की तेज रफ्तार के कारण यह हादसा हुआ। दो युवकों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि एक ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।
घायल कार चालक जटगा का रहने वाला है। उसके कंधे पर चोट आई है। जहां अस्पताल में उसका इलाज जारी है।घटना के बाद राहगीरों ने 112 और जटगा चौकी पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा किया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। हादसे में बाइक और कार दोनों पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

Loading

Latest News

रफ्तार का कहर, शराबी कार चालक ने मचाया तांडव, तीन बाइक और एक साइकिल सवार को लिया चपेट में, 5 घायलों में से दो...

रफ्तार का कहर, शराबी कार चालक ने मचाया तांडव, तीन बाइक और एक साइकिल सवार को लिया चपेट में,...

More Articles Like This