Thursday, May 29, 2025

सतरेंगा के स्कूल में असामाजिक तत्व कर रहे शराबखोरी, मना करने पर दबंगई, पंच सहित तीन लोगों से मारपीट, अपराध पंजीबद्ध

Must Read

सतरेंगा के स्कूल में असामाजिक तत्व कर रहे शराबखोरी, मना करने पर दबंगई, पंच सहित तीन लोगों से मारपीट, अपराध पंजीबद्ध

कोरबा। सतरेंगा के एक स्कूल में शराबखोरी करने वाले शरारती लोगों ने पंच सहित तीन लोगों से मारपीट कर दी। घटना में तीनों को चोटें आई है। इसकी रिपोर्ट ग्राम सतरेंगा पंडोपारा में रहने वाला विषनु लाल अगरिया ने थाने में दर्ज कराई है। लेमरू पुलिस ने बताया कि ग्राम सतरेंगा के मिडिल स्कूल में कुछ लोग रात लगभग 8.30 बजे शराब पी रहे थे। इस बीच गांव में रहने वाले पंच झूलसिंह उसके साथ विषनु लाल अगरिया, दिलीप कुमार यादव, रमेश रास्ते से गुजर रहे थे। स्कूल से कुछ लोगों का आवाज सुनकर अंदर गए। विषनु का आरोप है कि स्कूल कुछ लोग शराब पी रहे थे। उन्हें मना करने पर नाराज हो गए और गाली-गलौज करते हुए विषनु के नाक और आंख पर हमला कर दिया। बीच-बचाव करने पर झूलसिंह, दिलीप कुमार यादव, रमेश की भी हाथ-मुक्के से पिटाई कर दी। पुलिस ने मामले में आरोपियो के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया है।

Loading

Latest News

छत्तीसगढ़ प्रदेश सदभाव पत्रकार संघ की हुई बैठक सम्पन्न

छत्तीसगढ़ प्रदेश सदभाव पत्रकार संघ की हुई बैठक सम्पन्न   दिनांक 27 मई 2025 को छत्तीसगढ़ प्रदेश सदभाव पत्रकार संघ की...

More Articles Like This