Saturday, January 24, 2026

समस्याओं को लेकर बिजली कर्मियों ने सौंपा ज्ञापन

Must Read

समस्याओं को लेकर बिजली कर्मियों ने सौंपा ज्ञापन

कोरबा। विद्युत विभाग में कटघोरा व ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत ठेका कर्मचारी अपने लंबित वेतन व सुरक्षा सामग्रियों की कमी का दंश झेल रहे हैं। उन्होंने विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता कटघोरा को ज्ञापन सौंपते हुए अपनी मांगों को पूरा करने की मांग की है।
कार्यपालन अभियंता आर के राठौर को सौंपे ज्ञापन में बताया कि सभी कर्मचारियों को दो माह से वेतन का भुगतान नही किया गया है। विभाग द्वारा उन्हें सुरक्षा उपकरण भी उपलब्ध नही कराया गया है। बारिश के समय मे ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कट होने से उन्हें बिना सुरक्षा उपकरण के कार्य करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जंगली क्षेत्र होने से सांप, बिछुओं का भी डर बना रहता है, लेकिन बिजली विभाग द्वारा उन्हें अभी तक केवल दास्ताने ही उपलब्ध कराए गए हैं। उन्हें गमबूट, रेनकोट, टार्च, हेलमेट आदि उन्हें उपलब्ध नहीं कराया गया है। अधिकारियों ने जल्द मांग पूरा करने का आश्वासन दिया है।

Loading

Latest News

26 जनवरी को मंत्री श्री टंकराम वर्मा करेंगे ध्वजारोहण,गणतंत्र दिवस पर आकर्षक झांकियां का होगा प्रदर्शन

कोरबा 23 जनवरी 2026/ गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को जिला मुख्यालय में आयोजित मुख्य समारोह में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन,...

More Articles Like This