Sunday, October 5, 2025

सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीएसईबी के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम रहा उत्कृष्ट

Must Read

सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीएसईबी के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम रहा उत्कृष्ट

कोरबा। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा वर्ष 2024 का परीक्षाफल घोषित किया गया। जिसमें सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सी.एस.ई.बी कोरबा हाईस्कूल का परीक्षाफल 96 प्रतिशत एवं हायर सेकेण्डरी का 97 प्रतिशत रहा। हाईस्कूल में 191 छात्र सम्मिलित हुए। प्रथम 120, द्वित्तीय 62. तृतीय 1, कुल 183 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। जिसमें अमृता निषाद 96.33 प्रतिशत प्रथम, राधा साहू 94.5 प्रतिशत द्वितीय एवं ऋषभ यादव तथा शशांक शुक्ला 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहे। साथ ही 13 ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया। इसी प्रकार हायर सेकेण्डरी में कुल 191 विद्यार्थी सम्मिलित हुए। जिसमें प्रथम 129, द्वितीय 56 समेत कुल 185 विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे। जिसमें रागिनी चंद्रा 90.40 प्रतिशत प्रथम, श्रद्धा कर्ष 87.06 प्रतिशत द्वितीय, हिमांशु चौहान 87.2 प्रतिशत तृतीय स्थान पर रहे। साथ ही जीव विज्ञान एवं कृषि संकाय का परीक्षाफल 100 प्रतिशत गणित संकाय का 90 प्रतिशत तथा वाणिज्य संकाय का 95.83 प्रतिशत रहा। इस सफलता के लिए सरस्वती शिक्षा समिति के अध्यक्ष नानजी भाई पटेल, व्यवस्थापक जोगेश लाम्बा व विद्यालय के प्राचार्य, प्रधानाचार्य तथा समस्त आचार्य परिवार ने विद्यार्थियों को शुभकामना देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Loading

Latest News

वरिष्ठ भाजपा नेता ननकीराम की उपेक्षा और अपमान दुर्भाग्यपूर्ण: निगम सभापति

वरिष्ठ भाजपा नेता ननकीराम की उपेक्षा और अपमान दुर्भाग्यपूर्ण: निगम सभापति कोरबा। नगर पालिका निगम कोरबा के सभापति नूतनसिंह ठाकुर...

More Articles Like This