Wednesday, January 28, 2026

सर्पदंश से ग्रामीण की गई जान

Must Read

सर्पदंश से ग्रामीण की गई जान

कोरबा। जिले के कुसमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत कपाटमुडा में रहने वाले 40 वर्षीय जयपाल पटेल की सांप काटने से मौत हो गई।
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार बीते बुधवार की रात घर में सो रहे जयपाल पटेल ने अपने आसपास एक जहरीले करैत सांप को देखा। जिसे पहले डंडे से मारकर घर के बाहर फेंक दिया फिर सोने चला गया। सुबह उसे बेचैनी होने लगी। आनन फानन में डायल 112 को कॉल किया गया, परन्तु डायल 112 के आने से पहले ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। घटना से प्रतीत होता है कि मृत व्यक्ति को सोते समय सांप ने काटा होगा पर कॉमन करैत जिसको हिंदी में घोड़ा करैत बोलते हैं। उसके काटने पर दर्द और निशान का पता नहीं चलता। जिसके कारण व्यक्ति को पता ही नहीं चला होगा पर जब नजर पड़ी तो सांप को मारने के पश्चात वो संभवत: सो गया होगा। सुबह तक जहर पूरी तरह फैल गया हो जिसके कारण व्यक्ति की मौत हो गई। समय रहते अगर वो थोड़ा जागरूक होकर अस्पताल पहुंच गया होता तो शायद जान बच गई होती।

Loading

Latest News

बाँकी मोंगरा में बंद पड़ी 4 नंबर खदान के पास चोरी के इरादे की मारपीट। गांव वालों ने पकड़ भेजा थाना

बांकी मोंगरा थाना अंतर्गत 4 नंबर खदान के सामने खड़ी ट्रैलर में लूप पाट के इरादे से आए तकरीबन...

More Articles Like This