सर्वमंगला कनबेरी मार्ग पर लगा जाम, स्कूल नहीं जा पाए बच्चे, मार्ग पर भारी वाहनों के कारण आवागमन मुश्किल
कोरबा। सर्वमंगला कनबेरी मार्ग भारी वाहनों के कारण जाम की स्थिति निर्मित हो रही है। मार्ग से आगमन मुश्किल हो गया है। पूर्व में भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगाई गई थी, लेकिन जिसे पुन: शुरू कर देने से परेशानी बढ़ गई है। गुरुवार को जाम में फंसकर बच्चे स्कूल जाने से वंचित हो गए। वहीं कार्यालय व ड्यूटी आने जाने वालों को भी जाम में फंसकर परेशान होना पड़ा। ग्रामीणों ने बताया कि सर्वमंगला कनबेरी मार्ग में पुन: जाम की स्थिति निर्मित हो गई है । जिसके कारण स्कूल जाने वाले बच्चे फंस गए। यह स्थिति पिछले कई महीनो से निर्मित हो रही है। प्रशासन के द्वारा इस ओर पहल नहीं किया जा रहा है। ट्रांसपोर्टरों के द्वारा स्थिति ठीक नहीं होने बावजूद भारी वाहनों को चलाया जा रहा है । ग्रामीण लगभग 4 माह से इसके लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं । इसके बाद भी प्रशासन और जनप्रतिनिधि निष्क्रिय हैं। जिनके कारण यह स्थिति निर्मित हुई है। कुछ सप्ताह पूर्व इस मार्ग पर हैवी वाहनों का परिचालन बंद किया गया था, जिसे अब पुन: चालू कर दिया गया है। इस रास्ते पर जांजगीर चांपा जिले के साथ कोरबा जिले के लगभग 20 गांव के लोग हमेशा नित्य रोजगार व आवश्यक कार्यों के लिए आना-जाना करते हैं। स्कूली बच्चे कर्मचारी समय पर अपने कार्य स्थल पर नहीं पहुंच पा रहे हैं। इलाज के लिए हॉस्पिटल जाने वाले मरीजों के लिए यह मार्ग जानलेवा साबित हो रहा है।