Saturday, March 15, 2025

सहायक कंपनियों के मध्य सामंजस्य स्थापित कर एकरूपता लाने का प्रयास, एसईसीएल कोरबा क्षेत्र में कोल इंडिया की चौथी कॉर्पोरेट अकाउंट मीट का आयोजन

Must Read

सहायक कंपनियों के मध्य सामंजस्य स्थापित कर एकरूपता लाने का प्रयास, एसईसीएल कोरबा क्षेत्र में कोल इंडिया की चौथी कॉर्पोरेट अकाउंट मीट का आयोजन

कोरबा। कोल इंडिया के चौथे कॉर्पोरेट अकाउंट मीट का आयोजन एसईसीएल कोरबा क्षेत्र में किया गया, जिसमें कोल इंडिया के साथ साथ सभी सहायक कंपनियों के वित्त अधिकारी सम्मिलित हो रहे हैं।आयोजन दो दिनों तक चला, जिसमे कोल इंडिया व सभी सहायक कंपनियों के मध्य सामंजस्य स्थापित करने के साथ साथ एकरूपता लाने के लिए चर्चा की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ एसईसीएल के निदेशक (वित्त) डी सुनील कुमार की अध्यक्षता में किया गया। उन्होंने अपने उद्बोधन में उपस्थित विभिन्न कंपनियों के सभी वित्त अधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य सभी वित्त अधिकारियों द्वारा आपस में विचार विमर्श कर एक दूसरे के साथ जानकारी आदान प्रदान कर कार्य के दौरान आने वाली अड़चनों का समाधान किया जा सके। कार्यक्रम में क्षेत्रीय महाप्रबंधक तथा मुख्यालय व कोरबा क्षेत्र के वरिष्ठ वित्त अधिकारी उपस्थित रहे।

Loading

Latest News

पुलिस सहायता केंद्र ने प्रशांति वृद्धाश्रम में वृद्धजनों के साथ खेली फूलों की होली

पुलिस सहायता केंद्र ने प्रशांति वृद्धाश्रम में वृद्धजनों के साथ खेली फूलों की होली कोरबा। जिले अंतर्गत सर्वमंगला पुलिस सहायता...

More Articles Like This