सहायक खनिज अधिकारी व निरीक्षक का तबादला
कोरबा। छत्तीसगढ़ शासन के खनिज विभाग के द्वारा 17 अधिकारियों का तबादला किया गया है। 9 सहायक खनिज अधिकारी और 8 खनिज निरीक्षक की पदस्थापना में फेरबदल किया गया है। कोरबा जिला में पदस्थ सहायक खनिज अधिकारी और एक खनिज निरीक्षक भी इस तबादला से प्रभावित हुए हैं। कोरबा से सहायक खनिज अधिकारी हीरा दास भारद्वाज का सारंगगढ तबादला किया गया है। खनिज निरीक्षक जितेंद्र कुमार चंद्राकर को धमतरी स्थानांतरित किया गया है।