Wednesday, July 2, 2025

सायकल चालक को बचाने के चक्कर में गिरा बाइक सवार, सिर पर आई गम्भीर चोट, पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल

Must Read

सायकल चालक को बचाने के चक्कर में गिरा बाइक सवार, सिर पर आई गम्भीर चोट, पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल

कोरबा। जिले के कोरबा कुसमुंडा मुख्य मार्ग पर शुक्रवार की देर शाम लगभग 8 बजे बरमपुर मोड़ से थोड़ी दूर पहले कुसमुंडा खदान जाने वाले मोड पर एक बाइक सवार अनियंत्रित होकर सडक़ पर जा गिरा। जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट आई है। कुछ राहगीरों ने बताया कि सडक़ पर उड़ रही बेतहाशा धूल की वजह से बाइक सवार एक सायकल चालक को बचाते हुए अनियंत्रित हो होकर सडक़ पर जा गिरा। जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट आई है। सर्वमंगला चौकी प्रभारी विभव तिवारी अपने स्टाफ संग घटना की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पंहुचे। उन्होंने घायल युवक को उठाया और अपने वाहन से सीधे अस्पताल ले गए। घटना के दौरान वार्ड 61 पार्षद शाहिद कुजूर अपने साथियों के साथ उसी सडक़ से गुजर रहे थे। भीड़ देखकर वे भी रुके। सडक़ पर पड़े घायल को देखा उसके सिर से काफी खून बह रहा था, खून रोकने अपने गमछे से उसका सिर बांधा। तब तक पुलिस भी पंहुच गई और घायल व्यक्ति को अस्पताल ले गई। घायल व्यक्ति के पास उसका ड्राइविंग लाइसेंस मिला है। जिससे उसकी पहचान बांकी मोंगरा निवासी नंद कुमार यादव पिता घासी राम यादव के रूप में हुई है। फोरलेन सडक़ निर्माण के दौरान कई स्थानों पर मिट्टी की वजह बेहद धूल उड़ रही है जिस वजह से इस मार्ग पर चलने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मार्ग पर चलने वाले दुपहिया वाहन चालक बहुत ही कम हेलमेट का प्रयोग करते है। ऐसे में वे जब भी दुर्घटना का शिकार होते है उन्हें सिर पर चोट लगती है। जिससे उनके जान तक पर बन आती है।

Loading

Latest News

साफ सफाई और बिजली की समस्या है व्याप्त, पार्षद ने जनदर्शन में की शिकायत, वार्ड क्रमांक 21 में कुत्तों का बना है आतंक

साफ सफाई और बिजली की समस्या है व्याप्त, पार्षद ने जनदर्शन में की शिकायत, वार्ड क्रमांक 21 में कुत्तों...

More Articles Like This