Wednesday, October 23, 2024

सिंगल यूज प्लास्टिक व पॉलीथिन के प्रतिबंध का असर नहीं,शहर की बड़ी प्रतिष्ठानों से लेकर गांव के छोटे दुकानों तक में हो रहा उपयोग

Must Read

सिंगल यूज प्लास्टिक व पॉलीथिन के प्रतिबंध का असर नहीं,शहर की बड़ी प्रतिष्ठानों से लेकर गांव के छोटे दुकानों तक में हो रहा उपयोग

कोरबा। साल भर पहले 1 जुलाई से केन्द्र सरकार ने सिंगल यूज प्लास्टिक व पॉलीथिन के उपयोग पर रोक लगा दी थी। आज ठीक इसे एक साल पूरा गया, लेकिन केंद्र सरकार द्वारा लगाए गए प्रतिबंध का असर कहीं नहीं दिख रहा है। शहर की बड़ी दुकानों से लेकर गांव के हर गली, मोहल्ले के छोटी दुकानों में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग किया जा रहा है। इसे रोकने के लिए जिले में कोई तंत्र नहीं है, जो इस पर प्रभावी कार्रवाई करता और इस पर रोक लगाने के लिए कोई काम करता। परिणाम यह है कि दोनों जिलों में बारह महीनों के दौरान कोई एक-दो कार्रवाई ही नगरीय क्षेत्रों में हुई होगी।पिछले साल जब सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक लगाई गई तब कागज के ठोंगे व कपड़ा के थैलों में सामान देने के लिए व्यापारियों को कहा था, वहीं प्लास्टिक के पतरी व दोनों की जगह पत्ते के पतरी व दोनों का उपयोग करने की हिदायत दी थी। व्यापारियों ने कुछ दिन तो ऐसा किया, लेकिन इसके बाद पुराना ढर्रा भी शुरू हो गया। जिला मुख्यालय से लेकर अन्य नगरीय निकायों में भी शुरुआती दिनों में कार्रवाई करते हुए दुकानों से सिंगल यूज प्लास्टिक व पॉलीथिन जब्त करने की कार्रवाई की गई। इसके बाद मामला शांत हो गया। अब कोई इस संबंध में बात करता ही नहीं। प्रतिबंधित होने के बावजूद स्वच्छता तथा पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले प्लास्टिक का उपयोग अभी भी कुछ लोगों द्वारा खुले आम किया जा रहा है। नियम लागू होने के बाद शहर में विभिन्न क्षेत्रों में सिंगल यूज प्लास्टिक रखने वाले दुकान की जांच व कार्रवाई ढंग से नही की गई।शुरू में व्यापारियों और आमजनों को प्लास्टिक के उपयोग की जगह कपड़े का थैला या जूट से बने थैले का उपयोग करने के लिए प्रेरित भी किया गया, लेकिन मार्केट में इसका कोई प्रभाव नजर नहीं आ रहा है।
बिलासपुर-चांपा सेक्शन के बीच नैला यार्ड का आधुनिकीकरण का कार्य किया जायेगा। इस कार्य के फलस्वरुप कुछ यात्री गाडिय़ों का परिचालन प्रभावित रहेगा। रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर रेल मंडल के बिलासपुर-चांपा सेक्शन के बीच नैला यार्ड का आधुनिकीकरण का कार्य किया जायेगा, इस कारण नॉन इंटरलोकिंग का कार्य किया जाएगा । यह कार्य 2 से 5 जुलाई तक किया जायेगा । इस कार्य के पूर्ण होते ही सभी गाडियों की समयबद्धता एवं गति में तेजी आयेगी । कार्य को लेकर यात्री गाडिय़ों का परिचालन प्रभावित रहेगा । जिसमेें 2 सेे 5 जुलाई तक बिलासपुर एवं रायगढ़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08738/08737 बिलासपुर-रायगढ़-बिलासपुर मेमू पेसेजर स्पेशल, बिलासपुर एवं गेवरारोड से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08734/08733 बिलासपुर-गेवरारोड-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी रेल प्रशासन नेे यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है।

Loading

Latest News

समय सीमा की बैठक में हुई विभागीय कार्यों की समीक्षा, सुनालिया पुल में अंडरपास निर्माण हेतु लोगों के व्यवस्थापन के लिए डीएमएफ से 3...

समय सीमा की बैठक में हुई विभागीय कार्यों की समीक्षा, सुनालिया पुल में अंडरपास निर्माण हेतु लोगों के व्यवस्थापन...

More Articles Like This