Friday, December 12, 2025

सीजन 9 का हुआ आगाज,बतौर मुख्यातिथि बनी सोनी विकास झा

Must Read

कोरबा :— कोरबा जिले की कोयलांचल नगरी बांकी मोंगरा में खिलाड़ी स्वर्गीय मुकेश तिवारी जी की स्मृति एवं रणजी की खोज सीजन–9 क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज़ हो गया है। इस भव्य आयोजन के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्षा सोनी विकास झा ने स्व मुकेश तिवारी के शैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
यह प्रतियोगिता 10 दिसंबर से 19 दिसंबर तक चलेगी। प्रदेश भर के खिलाड़ियों का अपने हुनर को प्रदर्शित करने का एक सुनहरा अवसर है। इस प्रतियोगिता में कोरबा और अन्य राज्यों से भी खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखाने पहुंचे हैं। प्रथम मैच बालकों की टीम और कोरबा टीम के मध्य खेला गया, जबकि अन्य सभी टीमें अभ्यास में व्यस्त हैं।
यह प्रतियोगिता लेदर बॉल टूर्नामेंट है, जो दशहरा मैदान, गजरा (बांकी मोंगरा) में आयोजित की जा रही है। यह आयोजन स्वर्गीय मुकेश तिवारी जी की स्मृति को समर्पित है।प्रयासरत
आयोजक: अजय प्रसाद
अध्यक्ष: कृपाराम साहू
उपाध्यक्ष: संजय आजाद
सचिव: शंकर दास
संयोजक: गणेश प्रसाद
सह-आयोजक: राजकुमार मिश्रा
जिला सचिव: जीत भैया
सहयोगी सदस्य: रवि विश्वकर्मा, महेंद्र सिंह, प्रमोद खांडे व अन्य।
प्रतियोगिता के संचालनकर्ता सोनू गजभिये ने बताया कि यह आयोजन केवल खेल, खिलाड़ियों और पदक तक सीमित नहीं है।
यहाँ से चयनित खिलाड़ी जिला स्तर, फिर प्रदेश स्तर, और आगे बढ़कर राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मैदानों तक पहुँचने का मौका पा सकते हैं।
“हमारा लक्ष्य है कि बांकी मोंगरा की धरती से भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार हों,”—उन्होंने कहा।
इस बार प्रतियोगिता में लगभग 18 टीमें भाग ले रहीं हैं। खिलाड़ियों को उनकी प्रतिभा और कौशल के अनुरूप उचित मंच और प्रोत्साहन दिया जाएगा।
सीजन 9 का यह आयोजन न केवल खेल प्रतिभा को निखारने का मंच है, बल्कि युवा खिलाड़ियों के सपनों को नई उड़ान देने का उत्कृष्ट प्रयास भी है।

Loading

Latest News

बालको की मनमानी, तानाशाही के विरोध में कोरबा जिलाधीश अजीत बसंत को ज्ञापन सौंप कर बालको के मनमानी पर रोक लगाने हेतु किया आग्रह

बालकों की मनमानी चरमसीमा के पार, जी+9 प्रोजेक्ट निर्माण पर तत्काल रोक लगाने भाजपा नेता बद्री अग्रवाल ने जिलाधीश...

More Articles Like This