Thursday, January 22, 2026

सीजी बोर्ड 10वीं-12वीं के छात्रों की इंटर्नशिप जरूरी करने तैयारी, स्कूलों में हर दिन लगेगी क्लास, इंटर्नशिप होगी और परीक्षा भी देनी होगी

Must Read

कोरबा। कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक के सभी छात्र-छात्राएं व्यावसायिक पाठ्यक्रम पढ़ेंगे। इसकी हर दिन क्लास लगेगी। करीब 3 सप्ताह तक उनका इंटर्नशिप भी होगा। इसका प्रावधान राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 में है। इसकी वजह से माध्यमिक शिक्षा मंडल के अधिकारी इसका विस्तृत प्रस्ताव बना रहे हैं। फिर इसे शासन को भेजा जाएगा। वहां से अनुमोदन होने के बाद इसे राज्य में लागू किया जाएगा।
इसका मुख्य उद्देश्य है कि स्कूली शिक्षा के साथ बच्चे किसी न किसी व्यावसायिक कोर्स में महारत हासिल कर लें। इससे उन्हें स्कूल की पढ़ाई के बाद रोजगार पाने में दिक्कतें न हो। हाई स्कूल के बच्चों के लिए इंटर्नशिप अनिवार्य करने से उन्हें तकनीकी, चिकित्सा, कृषि या फिर अन्य फील्ड की प्रारंभिक जानकारी मिल सकेगी। एसी, वाशिंग मशीन, मोबाइल मेंटेनेंस भी सीख सकेंगे। इससे उन्हें कॉलेजों की पढ़ाई करने में सुविधा होगी। चाहें तो वह खुद का स्वरोजगार स्थापित कर सकेंगे। यह एक वैकल्पिक पाठ्यक्रम होगा, लेकिन मुख्य विषयों की तरह इसकी परीक्षा देनी होगी। किसी संस्था में जाकर तीन या चार सप्ताह का प्रशिक्षण भी लेना होगा। वहां उनकी नियमित उपस्थिति ली जाएगी, फिर उन्हें इसका प्रमाण पत्र दिया जाएगा, जिसे उन्हें स्कूल के माध्यम से बोर्ड में जमा करना होगा। इसका उल्लेख अंकसूची में किया जाएगा। छात्र-छात्राओं को इसका एक और लाभ होगा। मुख्य परीक्षा में यदि कोई विद्यार्थी किसी मुख्य विषय में अनुत्तीर्ण हो हो जाता है और वैकल्पिक विषय में पास हो जाता है तो उसे मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण घोषित किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में अक्सर बच्चे बीच में पढ़ाई छोड़ देते हैं। ऐसे में उन्हें तकनीकी ज्ञान होगा तो वह रोजगार पा सकेंगे या फिर स्वरोजगार की स्थापना कर सकेंगे। इसकी तैयारी चल रही है। पहले शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

एआई, हेल्थ एंड ब्यूटी समेत 22 कोर्स होंगे
सीबीएसई ने इसके लिए 22 विषयों का अनुमोदन किया है। वर्तमान समय की मांग को ध्यान में रखते हुए इसमें रिटेल, इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी, सिक्युरिटी, ऑटोमोटिव, फाइनेंशियल मार्केट, टूरिज्म, ब्यूटी एंड वेलनेस, एग्रीकल्चर, फूड प्रोडक्शन, फ्रंट ऑफिस ऑपरेशन, बैंकिंग एंड इंश्योरेंस, मार्केटिंग एंड सेल्स, हेल्थकेयर, अपेरल, मल्टी मीडिया, मल्टी स्किल फाउंडेशन कोर्स, एआई, फिजिकल एक्टिविटी ट्रेनर, डाटा साइंस, इलेक्ट्रानिक्स एंड हार्डवेयर, फाउंडेशन स्किल फॉर साइंसेज और डिजाइन थिंकिंग एंड इनोवेशन पाठ्यक्रम को रखा गया है।

हर शनिवार-रविवार पढ़ाया जाएगा व्यावसायिक पाठ्यक्रम
राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के इस प्रस्ताव को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल शिक्षा (सीबीएसई) सत्र 2026-27 से इसे लागू करने जा रहा है। इसके 12 पाठ्यक्रम तैयार किए गए हैं। इसकी कक्षाएं प्रत्येक शनिवार और रविवार को लगा करेंगी। इसके लिए विद्यार्थियों को स्कूल के पास की किसी ऐसी संस्था में भेजा जाएगा, वहां उन्हें व्यावसायिक पाठ्यक्रम का थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों पढ़ाया जाएगा। प्रशिक्षक को स्कूल की ओर से मानदेय दिया जाएगा।

Loading

Latest News

छत्तीसगढ़ में दो पैर वाला मूसवा, खा रहा है धान: सांसद श्रीमती महंत

कोरबा। लोकसभा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत आज 20 जनवरी 2026 को कोरबा कलेक्टर कार्यालय सभा कक्ष में जिला विकास...

More Articles Like This