Saturday, May 24, 2025

सीनियर वर्ग और अंडर 16 की की टीम घोषित

Must Read

सीनियर वर्ग और अंडर 16 की की टीम घोषित

कोरबा। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ने सीनियर वर्ग और अंडर 16 की कोरबा जिला की टीम घोषित की है। खिलाडिय़ों का चयन वरिष्ठ खिलाडिय़ों, कोच और संगठन के पदाधिकारियों की उपस्थिति में किया गया।जिले की सीनियर वर्ग टीम में कप्तान मो. वासीम, सत्यम दुबे, स्वप्निल प्रकाश, प्रतीक भारती, आशीष सिंह चौहान, डी आयुष क्रिस्टोफर, दुर्गेश साहू, जितेंद्र साहू, अनुज, सुमित अग्रवाल, अभिसार श्रीवास्तव, भावुक, संदीप डहरिया, अमन त्रिपाठी, पुष्पराज सिदार, अभिषेक कुमार शामिल हैं। टीम के साथ कोच युवराज सिंह और मैनेजर अजय राय बनाए गए हैं। सभी चयनित खिलाड़ी राजनांदगांव स्टेडियम में धमतरी, राजनांदगांव और रायगढ़ की टीम से टी-20 मैच खेलेंगे। इसी तरह बिलासपुर में आयोजित अंडर 16 प्लेट ग्रुप के लिए कोरबा जिला से कप्तान मनन देवांगन, लोकेश यादव, भावेश दुबे, अर्जुन यादव, कृषिक बंसल, हर्षित अग्रवाल, हितेन प्रताप, श्रीदीप राय, रितेश सारथी, रितेश कुमार, हितेश कुमार, अंकित कुमार, आदित्य त्रिपाठी, अभय पांडे, हर्षित श्रीवास्तव, श्रेयांश त्रिपाठी, कृष्णा अग्रवाल को शामिल किया गया है। इस टीम के कोच विशाल दुबे और मैनेजर की जिम्मेदारी अनिल प्रजापति को दी गई है। चयनित सभी खिलाडिय़ों को कोरबा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष व कार्यकारी सचिव ने बेहतर खेल के लिए प्रोत्साहित किया है।

Loading

Latest News

आछीमार के शासकीय स्कूल व आंगनबाड़ी को बिना शासकीय प्रक्रिया अपनाए तोड़ा, जनपद सदस्य ने की कलेक्टर से शिकायत

आछीमार के शासकीय स्कूल व आंगनबाड़ी को बिना शासकीय प्रक्रिया अपनाए तोड़ा, जनपद सदस्य ने की कलेक्टर से शिकायत कोरबा।...

More Articles Like This