Thursday, May 29, 2025

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में नकल करना नहीं होगा आसान, उत्तर पुस्तिकाओं में भी किया गया नया प्रयोग

Must Read

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में नकल करना नहीं होगा आसान, उत्तर पुस्तिकाओं में भी किया गया नया प्रयोग

कोरबा। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने कई उपाय किए गए हैं। परीक्षा केंद्रों को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया गया है। इसके अलावा उत्तर पुस्तिकाओं में भी नया प्रयोग किया गया है। इस बार परीक्षा में क्यूआर कोड के साथ उत्तर पुस्तिका दी जा रही है। जिससे उत्तर पुस्तिकाओं की नकल करना आसान नहीं होगा। खास बात यह है कि मूल्यांकन के दौरान इसकी निगरानी भी की जाएगी। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा शुरू हो गई। शनिवार को 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने पहला पेपर दिया। कक्षा 12 वीं के विद्यार्थी फिजिकल एक्टिविटी का पर्चा हल कर चुके हैं। इस बार उत्तर पुस्तिकाओं में कई बदलाव किए गए हैं। परीक्षा के नए नियम भी लागू हुए। नकल रोकने के लिए उत्तर पुस्तिकाओं में क्यूआर कोड जोड़ा गया। यह कदम नया था इसलिए इससे परीक्षार्थी इससे अनभिज्ञ थे। कुछ को थोड़ी परेशानी भी हुई। शिक्षकों ने छात्रों की समस्याएं दूर कीं। पहले की उत्तर पुस्तिकाओं में नकल की संभावना बनी रहती थी। इन्हें छापकर नकल करवाई जा सकती थी, लेकिन अब यह संभव नहीं होगा। सभी उत्तर पुस्तिकाओं में क्यूआर कोड लगा है। मूल्यांकन के दौरान इसकी निगरानी होगी। अगर बोर्ड की उत्तर पुस्तिका की जगह कोई दूसरी इस्तेमाल हुई तो बोर्ड को तुरंत पता चल जाएगा। इसके अलावा भी कई तरह के बदलाव किए गए हैं। सीबीएसई बोर्ड एग्जाम में परीक्षा केंद्रों के अंदर मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस, ईयरफोन, माइक्रोफोन, स्मार्टवॉच, वॉलेट, चश्मा, हैंडबैग और अन्य कम्युनिकेशन डिवाइस को सेंटर पर लाने की अनुमति नहीं दी गई। बता दें कि परीक्षार्थियों को इंविजिलेटर की ओर से दिये जाने वाले निर्देशों का पालन कराया गया। इसके अनुसार आंसर बुक और अटेंडेंस शीट पर रॉल नंबर और क्वेश्चन पेपर सेट नंबर लिखवाया गया इसके साथ ही परीक्षार्थियों को मोबाइल और कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस साथ नहीं लाने नहीं दिया गया। परीक्षार्थी केवल पेन, पेंसिल, इरेजर, स्केल, शार्पनर, जियोमेट्री इंस्ट्रूमेंट, कलर, एडमिट कार्ड लेकर परीक्षा में प्रवेश कर सके।उत्तर पुस्तिकाओं में जहां क्यूआर कोड लगाया गया है। वहीं प्रश्न पत्र में लिखना मना किया गया है। पहले छात्र उत्तर पुस्तिका में लकीर खींचकर रफ वर्क करते थे। अब इसकी जरूरत नहीं होगी। बोर्ड ने सभी पन्नों के दाएं-बाएं लकीरें खींच दी हैं। छात्र सिर्फ बाएं ओर क्रमांक लिख सकेंगे। अंतिम पृष्ठ पर ही रफ वर्क करना होगा। छात्रों को साफ निर्देश दिए गए हैं कि वे प्रश्न पत्र पर कुछ भी न लिखें। पहले इस पर सख्त कार्रवाई नहीं होती थी। अब अगर किसी ने ऐसा किया तो उस पर कार्रवाई होगी।
बॉक्स
10वीं की 8 मार्च 12वीं की 4 अप्रैल को समाप्त होगी परीक्षा
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के पहले दिन, कक्षा 10 के छात्रों ने अंग्रेजी (संचार) और अंग्रेजी (भाषा और साहित्य) की परीक्षा दी, जबकि 12वीं कक्षा के छात्रों ने फिजिकल एक्टिविटी की परीक्षा दी। कक्षा 10 की परीक्षाएं 18 मार्च को और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाएं चार अप्रैल को समाप्त होगी।

Loading

Latest News

छत्तीसगढ़ प्रदेश सदभाव पत्रकार संघ की हुई बैठक सम्पन्न

छत्तीसगढ़ प्रदेश सदभाव पत्रकार संघ की हुई बैठक सम्पन्न   दिनांक 27 मई 2025 को छत्तीसगढ़ प्रदेश सदभाव पत्रकार संघ की...

More Articles Like This