Saturday, January 24, 2026

सुबह 9.15 नहीं 9.20 बजे आ रही शिवनाथ, हसदेव एक्सप्रेस 5 मिनट पहले छूट रही

Must Read

कोरबा। इतवारी से कोरबा के बीच चलने वाली इतवारी-कोरबा शिवनाथ एक्सप्रेस के यात्रियों की परेशानी और बढ़ गई है। पहले से ही ये ट्रेन समय पर कोरबा नहीं पहुंच रही थी, उसे और विलंब से चलाने की मुहर रेलवे ने लगा दी है। यह गाड़ी इतवारी से अपने समय पर रवाना होगी, पर गोंदिया में रात 1.53 बजे के स्थान पर 1.48 बजे पहुंचेगी। वहीं गोंदिया से रात 1.55 बजे कोरबा के लिए रवाना होने के बजाय रात 1.50 बजे छूट रही है। राजनांदगांव से रात 3.24 बजे के स्थान सुबह 3.15 बजे छूट रही है। कोरबा 9.15 के स्थान पर 9.20 बजे आना सुनिश्चित किया है। बिलासपुर रेलवे के मुख्य परिचालन प्रबंधक कार्यालय ने बड़ी संख्या में ट्रेनों के समय में फेरबदल किए हैं। बदली समय-सारणी 1 जनवरी 2026 से लागू हो गई। इसकी जानकारी कई लोगों को नहीं है। रिजर्वेशन कराने वालों को उनके टिकट के साथ छूटने की जानकारी मिल जाती है, पर वे यात्री जो स्टेशन पहुंच टिकट लेकर सफर की शुरुआत करते हैं, उन्हें परेशानी होती है। रेलवे ने कोरबा से छूटने वाली हसदेव एक्सप्रेस के साथ ही इतवारी-कोरबा शिवनाथ एक्सप्रेस के समय में बदलाव किए हैं। वहीं कोरबा से अमृतसर व अमृतसर से बिलासपुर तक चलने वाली छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का समय भी बदला है। हालांकि यह परिवर्तन बीच के स्टेशन में किए हैं। इसके कारण प्रारंभिक स्टेशन के यात्रियों को परेशानी नहीं हो रही है। छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस अमृतसर से चलने के बाद गोंदिया से 10 मिनट पहले कोरबा के लिए रवाना हो रही है। राजनांदगांव स्टेशन से 9 मिनट तो दुर्ग स्टेशन से 6 मिनट पहले कोरबा के लिए खाना होने लगी है। रेलवे प्रशासन हसदेव एक्सप्रेस के टाइमिंग में फेरबदल तो किए हैं, लेकिन उसका उन यात्रियों को कोई फायदा नहीं हो रहा है, जिन्हें अंतिम स्टेशन रायपुर तक की यात्रा करनी होती है। यह गाड़ी यहां से सुबह 6.35 बजे के स्थान पर 6.30 बजे रवाना हो रही है। चांपा में 7.13 के स्थान पर 7.08 बजे तो बिलासपुर सुबह 8.25 के स्थान पर 8.20 बजे पहुंच रही है। बिलासपुर से रवाना होने के बाद गाड़ी पहले की तरह ही रायपुर सुबह 10.35 बजे ही पहुंच रही है। ऐसे में रायपुर की यात्रा करने वाले यात्रियों को परिवर्तित समय का कोई फायदा नहीं मिल रहा है।

Loading

Latest News

बांकी मोंगरा अहिरन नदी से लगातार रेत की चोरी व छोटे छोटे गलियों से भारी भरकम रेती लोड ट्रेक्टरों के आवागमन से कालोनी में...

बांकी मोंगरा अहिरन नदी से लगातार रेत की चोरी व छोटे छोटे गलियों से भारी भरकम रेती लोड ट्रेक्टरों...

More Articles Like This