Saturday, March 15, 2025

सूने मकान से सोने चांदी के जेवर सहित नगदी की चोरी, जिले में बढ़ी चोरी की घटनाएं

Must Read

सूने मकान से सोने चांदी के जेवर सहित नगदी की चोरी, जिले में बढ़ी चोरी की घटनाएं

कोरबा। जिले में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। चोर एक के बाद एक सूने मकानों को निशाना बना रहे हैं। उरगा थानांतर्गत सलिहाभांटा गांव में धावा बोलकर अज्ञात चोरों ने गोरेलाल नामक व्यक्ति के घर का ताला तोडक़र सोने के जेवरात समेत 20 हजार रुपयों की चोरी कर ली। जिस वक्त यह घटना घटी पूरा परिवार मड़ई मेला देखने के लिए गया हुआ था। जिले में चोरी की एक वारदात सामने आई है। ग्राम सलीहभांता निवासी गोरेलाल नामक व्यक्ति के घर में धावा बोलकर अज्ञात चोरों ने सोने के जेवरात समेत 20 हजार रुपयों की चोरी कर ली। बताया जा रहा है कि गोरेलाल का पूरा परिवार मड़ई मेला देखने गया था,इसी बात का फायदा उठाते हुए चोरों ने घर का ताला तोड़ा और भीतर घुस गए।उन्होंने घर के भीतर मौजूद दो पेटी का ताला तोड़ा और सोने का मंगलसूत्र, सोने की चैन,सोने की अंगूठी और 20 हजार रुपयों की चोरी कर ली। गोरेलाल का परिवार जब घर आया तब उन्हें चोरी की जानकारी मिली, गोरेलाल ने गांव के कुछ लोगों पर वारदात को अंजाम देने का संदेह जताया है। फिलहाल पुलिस को मामले की सूचना दे दी गई है जिनके द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Loading

Latest News

वनोपज सहकारी यूनियन ने जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन का किया स्वागत

वनोपज सहकारी यूनियन ने जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन का किया स्वागत कोरबा। जिला पंचायत सदस्य के रूप में ऐतिहासिक...

More Articles Like This