Sunday, January 25, 2026

स्कूली बच्चों के बीच झड़प का वीडियो वायरल

Must Read

स्कूली बच्चों के बीच झड़प का वीडियो वायरल

कोरबा। स्कूली बच्चों के बीच झड़प का एक और मामला सामने आया है। एनसीडीसी स्थित आत्मानंद हाई सेकेंडरी स्कूल के पास हेलीपैड मैदान में दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई।घटना में करीब 40-50 बच्चे शामिल थे। छात्रों के हाथों में डंडे और ब्लेड जैसे हथियार थे। दोनों गुटों के बीच पहले गाली-गलौज हुई। फिर यह विवाद हिंसक झड़प में बदल गया। राहगीरों ने इस घटना का वीडियो बनाया और मानिकपुर चौकी पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचते ही सभी बच्चे भाग निकले। कुछ छात्र बाइक पर आए थे, जिन्हें वहीं छोडक़र भाग गए। पुलिस ने मौके से दो बाइक जब्त की हैं।स्थानीय लोगों के अनुसार स्कूल की छुट्टी के बाद बच्चे मैदान में इक_ा हुए। दोनों गुटों ने अपने-अपने दोस्तों को बुलाया और फिर मारपीट शुरू हो गई। यह इस मैदान पर पहली ऐसी घटना नहीं है। इससे पहले भी यहां दो गुटों में झड़प हुई थी, जिसमें कुछ बच्चे घायल हुए थे। तब पुलिस ने स्कूल प्रबंधन को पत्र लिखा था और उन्हें चौकी बुलाया था। पिछली घटना के बाद स्कूल प्रबंधन ने प्रवेश द्वार पर चौकीदार तैनात किया था। स्कूल समय में बाहर जाने पर रोक लगाई गई थी। आसपास मौजूद संदिग्ध बच्चों को भी वहां से हटाया जा रहा था, लेकिन इन सब के बावजूद यह घटना हुई।

Loading

Latest News

अब खुलेगी रजगामार में हुए भ्रष्टाचार की पोल, जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम का किया गया गठन, पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर की...

कोरबा। रामपुर विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत जनपद पंचायत कोरबा के ग्राम पंचायत रजगामार में हुए निर्माण कार्यों की अब जांच...

More Articles Like This