Wednesday, January 28, 2026

स्कूलों के सभी रिक्त पदों में की जाए व्यायाम शिक्षकों की भर्ती, अभ्यर्थियों ने वित्त मंत्री ओपी चौधरी से मुलाकात कर सौंपा ज्ञापन

Must Read

स्कूलों के सभी रिक्त पदों में की जाए व्यायाम शिक्षकों की भर्ती, अभ्यर्थियों ने वित्त मंत्री ओपी चौधरी से मुलाकात कर सौंपा ज्ञापन

कोरबा। शारीरिक शिक्षक (बीपीएड और एमपीएड) अभ्यर्थियों ने वित्त मंत्री ओपी चौधरी से मुलाकात की। शारीरिक शिक्षक अभ्यर्थियों ने प्रदेश में व्यायाम शिक्षक के पदों में वृद्धि की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।
छत्तीसगढ़ शारीरिक शिक्षा व्यायाम प्रशिक्षित संघ के अध्यक्ष हेमन्त सार्वा ने बताया कि 33000 शिक्षक भर्ती में केवल 108 व्यायाम शिक्षक का पोस्ट निकाला जा रहा है जो कि बहुत कम है। 21 मार्च 2023 को स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा व्यायाम शिक्षक के रिक्त 948 पदों की जानकारी दी गई थी। प्रदेश में हाई स्कूल (2689) एवं हायर सेकेंडरी स्कूल (4331)हैं। इतनी बड़ी शिक्षक भर्ती में व्यायाम शिक्षक के केवल 108 पदों पर भर्ती किया जा रहा हैं। व्यायाम शिक्षक पदों के लिए भाजपा सरकार में वित्त विभाग द्वारा बजट में बहुत कम व्यय प्रदान किया गया है जो की बहुत ही चिंताजनक की बात हैं। प्रदेश में लगभग 60-70 हजार बीपीएड एवं एमपीएड योग्यताधारी युवा बेरोजगार हैं। इसे लेकर बीपीएड डीपीए, एमपीएड अभ्यार्थी नाराज है अभ्यर्थियों ने वित्त मंत्री ओपी चौधरी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा है। मंत्री ओपी चौधरी ने अभ्यर्थियों को पोस्ट बढ़ाने को लेकर आश्वाशन दिया तथा अभ्यार्थियों नें शुक्रवार को भाजपा अध्यक्ष किरण देव सिंह से भी मुलाक़ात कर व्यायाम शिक्षक के पदों में वृद्धि की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया था। संघ के अध्यक्ष हेमंत सार्वा एवं उपाध्यक्ष प्रदीप , चेतन साहू तथा सचिव मनोज यादव व कार्यकारणी सदस्य ममता बंजारे, नीलम, सोमेश, कुंदन आदि उपस्थित थे।

Loading

Latest News

बांकी मोंगरा में secl खेल परिससर बांकी सुरकछार(गजरा दशहरा मैदान) सहित विभिन्न स्थानों में लहराया तिरंगा जाने कौन से जगह कौन बने मुख्य अतिथि...

बांकी मोंगरा में secl खेल परिससर बांकी सुरकछार(गजरा दशहरा मैदान) सहित विभिन्न स्थानों में लहराया तिरंगा जाने कौन से...

More Articles Like This