Tuesday, November 26, 2024

स्कूल के शौचलय में घुसकर बैठ था 7 फिट लंबा सांप, शौचालय के अंदर गए बच्चों ने देखा तो मची चीख पुकार, सर्प मित्र सारथी ने किया रेस्क्यू

Must Read

स्कूल के शौचलय में घुसकर बैठ था 7 फिट लंबा सांप, शौचालय के अंदर गए बच्चों ने देखा तो मची चीख पुकार, सर्प मित्र सारथी ने किया रेस्क्यू

कोरबा। जिले को सांपो के लिए जाना जाता हैं, मौसम के बदलते ही फिर से अब सांप दिखने लगे हैं। ऐसा ही सांप निकलने का मामला जेपी कॉलोनी के मिडिल स्कूल में देखने को मिला। दोपहर के समय स्कूल के शौचलय में एक किनारे विशाल सांप देख कर शौचालय गए कुछ बच्चें भाग खड़े हुए। जिसके बाद बच्चों ने सांप दिखने की जानकारी स्कूल के शिक्षकों को दिया। जिसके फौरन बाद बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बिना देरी किए इसकी जानकारी वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम प्रमुख जितेंद्र सारथी को दिया। जिस पर सारथी ने थोड़ी देर में पहुंचने की बात कहीं और बच्चों के शौचालय प्रवेश पर रोक लगाने को कहा। फिर थोड़ी देर बाद स्कूल में पहुंचकर शौचालय में बैठे 7 फिट लंबे धमना साप को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया। बच्चों को सांप के विषय में बताया गया कि यह धमना सांप हैं जो कि जहरीला नहीं होता और सांप हमारे पर्यावरण संतुलन के लिए बहुत ज़रूरी हैं।सांप दिखने पर उसको मारे नहीं बल्कि उनको बचाएं। उसके बाद जितेंद्र सारथी ने सुरक्षित बोरे में सांप को रखा तब जाकर सभी ने राहत की सांस ली। फिर सांप को जंगल में छोड़ दिया गया।

Loading

Latest News

महतारी वंदन का किया आवेदन, एक बार भी खाते में नहीं आई रकम, 50 से अधिक महिलाएं शिकायत लेकर पहुंची कलेक्टोरेट

महतारी वंदन का किया आवेदन, एक बार भी खाते में नहीं आई रकम, 50 से अधिक महिलाएं शिकायत लेकर...

More Articles Like This