Friday, March 14, 2025

स्कूल के सामने राखड़ डंप ने बढ़ाई परेशानी

Must Read

स्कूल के सामने राखड़ डंप ने बढ़ाई परेशानी

कोरबा। जिले में यत्र-तत्र तो राखड़ को डंप किया ही जा रहा हैं, किन्तु अब विद्यालय के सामने भी राखड का ढेर लगा दिया गया है। इससे विद्यालय के छात्र-छात्राओं की सेहत पर विपरीत प्रभाव पडक़र वे विभिन्न रोग से ग्रसित होकर बीमार हो सकते हैं। अज्ञात व्यक्ति द्वारा राखड़ डंप करने के मामले में विद्यालय के प्रधान पाठक ने कलेक्टर को पत्र लिखकर इस पर रोक लगाने मांग की है।
मामला दर्री क्षेत्र के वार्ड क्र-52 का है जहां शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भदरापारा के सामने खुले मैदान में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा राखड़ डंप कराया जा रहा है। विद्यालय के प्रधान पाठक ने स्कूल में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की सेहत की चिंता करते हुए राखड डंप करने के कार्य पर रोक लगाने मांग की है। प्रधान पाठक ने कलेक्टर को लिखे पत्र में कहा है कि नगर पालिक निगम कोरबा के अंतर्गत वार्ड क्र-52 में संचालित शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भदरापारा के सामने खुले मैदान में अज्ञात व्यक्ति द्वारा राखड़ डंप करवाया जा रहा है। राखंड डंप करने से बरसात का पानी विद्यालय परिसर में भरने की प्रबल संभावना है, साथ ही राखड उडऩे से मध्यान्ह भोजन पकाने एवं बच्चों के स्वास्थ्य पर भी बुरा प्रभाव पड़ेगा।विद्यालय परिसर के आसपास खुले मैदान में अज्ञात व्यक्ति द्वारा राखड डंप करवाने पर शीघ्र ही रोक लगाई जाए।

Loading

Latest News

वनोपज सहकारी यूनियन ने जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन का किया स्वागत

वनोपज सहकारी यूनियन ने जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन का किया स्वागत कोरबा। जिला पंचायत सदस्य के रूप में ऐतिहासिक...

More Articles Like This