स्कॉर्पियो सवार दो लोगों ने युवक पर किया चाकू से हमला
कोरबा। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत राताखार पुल के पास स्कॉर्पियो सवार दो युवकों ने मिलकर एक युवक पर चाकू से प्राण घातक हमला कर गंभीर रुप से घायल कर दिया। वही बीच बचाव करने के दौरान एक और युवक को भी घायल कर देने की खबर सामने आई है। आपसी कहासुनी के बाद चाकूबाजी की घटना से हडक़ंप मच गया। बताया जा रहा है कि छोटी सी बात को लेकर उपजे विवाद के बाद कुसमुंडा में रहने वाले अफरोज अंसारी और फिरोज अंसारी नाम दो युवकों ने फिरोज मलिक व सााहिल यादव को घायल किया है। मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों को उपचार के लिए शहर के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। बताया जा रहा है,कि घायल फिरोज मलिक की 15 ब्लॉक में टायर की दुकान है। इस घटना के बाद क्षेत्र के व्यापारियों में आक्रोश का माहौल देखा जा रहा है। सभी ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 307 के तहत अपराध कायम किया है।