स्वर्णाभूषण सहित दो लाख के सामानों की चोरी
कोरबा। बालकोनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबिका मंदिर रोड परसाभाटा निवासी सुशील जायसवाल की मां की तबीयत खराब होने पर उसे इलाज के लिए परिवार दिल्ली गया था। इस बीच अज्ञात चोरों ने सूने मकान का ताला तोडक़र घर में रखे सोने व चांदी के जेवरात, इलेक्ट्रॉनिक सामान सहित लगभग 2 लाख के सामानों की चोरी कर ली है। दरवाजा खुला देखकर पड़ोसियों ने इसकी सूचना जायसवाल परिवार को दी। परिवार के सदस्य दिल्ली से वापस लौटे। घर का हाल देखने के बाद बालकोनगर पुलिस को इसकी सूचना दी गई। चोरों ने मकान से 2 लाख रूपये कीमती सोने-चांदी के जेवर सहित इलेक्ट्रॉनिक सामानों की चोरी कर ली है। मकान मालिक सुशील जायसवाल की रिपोर्ट पर बालकोनगर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा चोरों की धरपकड़ शुरु कर दी गई है। अब देखना होगा कि बालकोनगर पुलिस इस चोरी के मामले को कब तक सुलझा पाती है।