कोरबा। सिविल लाइन थाना के सीएसईबी चौकी क्षेत्र अंतर्गत पंप हाउस इलाके में शुक्रवार को किशोरों के एक समूह ने एक युवक पर नुकीले हथियार और पंच से हमला कर दिया। आरोपियों ने बेल्ट और हाथ-मुक्कों से भी मारपीट की। हमले के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए थे।
पीड़ित की सूचना पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। एसपी सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर एएसपी लखन पटले और सीएसपी प्रतीक चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में पुलिस और सायबर सेल की संयुक्त टीम गठित की गई। विवेचना और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने घटना में शामिल नाबालिग आरोपियों की पहचान की। पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल 7 किशोरों को पकड़ा। सभी के खिलाफ किशोर न्याय अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त नुकीला हथियार, पंच, अन्य सामान और उपयोग में लिया गया मोबाइल बरामद किया गया है। एडिशनल एसपी लखन पटले के अनुसार घटना में शामिल अन्य फरार आरोपियों की पहचान की जा रही है। उनकी तलाश जारी है और पकड़े जाने के बाद उन्हें भी न्यायिक प्रक्रिया के तहत पेश किया जाएगा।
![]()







