हर्षित ने एफआईएसयू वल्र्ड यूनिवर्सिटी गेम्स जीता
कोरबा। एनटीपीसी कोरबा द्वारा समर्थित अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी हर्षित ठाकुर ने 31 मई से 3 जून तक फज्जाकिस्तान फ्यूचर सीरीज इंटरनेशनल टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व किया।राष्ट्रीय स्तर के बैडमिंटन खिलाड़ी को कजाकिस्तान में एपीएसीएस वर्ल्ड सीरीज़ के लिए चुना गया था और पहले दौर में यूएई के खिलाड़ी को पछाड़ दिया था।अब हर्षित ठाकुर ने चेंगदू में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए एफआईएसयू वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स भी जीता। हर्षित ठाकुर का लक्ष्य था की वे वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स अच्छा प्रदर्शन कर जीत हासिल करें। भारतीय अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी हर्षित ठाकुर को नैगम सामाजिक दायित्व के तहत एनटीपीसी कोरबा द्वारा प्रशिक्षित और प्रायोजित किया गया है।