Thursday, March 13, 2025

हाथियों के बाद तेंदुआ का आतंक, मवेशी को उतारा मौत के घाट

Must Read

हाथियों के बाद तेंदुआ का आतंक, मवेशी को उतारा मौत के घाट

कोरबा। वनमंडल कटघोरा के पसान रेंज में हाथियों के बाद अब तेंदुआ का आतंक शुरू हो गया है। बताया जा रहा हैं कि अचानक पहुंचे तेंदुआ ने रेंज के बीजाडांड बीट में स्थित बरदापखना गांव में विजय कुमार आयाम पिता सिकंदर सिंह नामक एक ग्रामीण की गाय को निशाना बनाते हुए उस पर हमला कर दिया। जिससे उसकी मृत्यु हो गई। जंगली जानवरों के गांव में आने तथा पशुधन को हानि पहुंचाए जाने की सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचकर दस्तावेजी कार्रवाई में जुट गए हैं। बताया गया है कि विजय कुमार ने अपने गाय को दैहान में रखा था, तभी अंधेरा होते ही जंगल से निकलकर एक तेंदुआ वहां पहुंचा और उसका शिकार कर लिया। तेंदुआ गाय पर हमला करने के साथ ही उसे घसीटते हुए काफी दूर तक ले गया और पेड़ के नीचे मारकर उसके कई अंगों का भक्षण कर लिया। इसकी जानकारी मवेशी मालिक को तब लगी जब वह गाय की आवाज सुनकर दैहान पहुंचा तो पूर्व में रखे गए जगह पर वह नहीं था। कुछ दूर आगे जाकर जब देखा तो गाय मृत पड़ी थी। उसके कई अंग गायब थे। गाय के मृत देह के पास तेंदुआ के पैर के निशान थे। मवेशी मालिक को समझते देर नहीं लगी कि तेंदुआ ने गाय का शिकार कर लिया है, उसने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी। जिस पर वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचकर दस्तावेज तैयार करने में जुट गए। तेंदुआ के पैरों के निशान का फोटो लेने के साथ ही पशु चिकित्सक को बुलाकर पोस्टमार्टम भी कराया गया। तेंदुआ द्वारा गांव में पहुंचकर मवेशी का शिकार किये जाने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

Loading

Latest News

चार लोगों ने मिलकर तीन युवकों की कर दी पिटाई

चार लोगों ने मिलकर तीन युवकों की कर दी पिटाई कोरबा। दर्री क्षेत्र के आईओसीएल चौक के पास बेतरतीब ढंग...

More Articles Like This