Tuesday, October 14, 2025

हाथी के हमले में गई विक्षिप्त की जान

Must Read

हाथी के हमले में गई विक्षिप्त की जान

कोरबा। जिले के करतला वन मण्डल अंतर्गत ग्राम रामपुर तथा असपास के जंगल में पिछले 15 दिनों से जंगली हाथियों का झुंड विचरण कर रहा है। करीब 50 हाथियों के झुंड ने आसपास के खेत में लगे धान के फसलों को पूरी तरह रौंदकर नुकसान पहुंचाया है। बुधवार रात्रि करीब 11 बजे मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति की दंतैल ने पटक-पटककर जान ले ली है। इस मौत से पूरे रामपुर क्षेत्र में डर का माहौल है। मृत व्यक्ति जो कि पूरी तरह से मानसिक रूप से कमजोर था तथा वह रामपुर के बस स्टैंड में रहता था। लोगों द्वारा फेंके गए कचरे को अपने शरीर पर बांधकर वह घूमता था और दिन भर बस स्टैंड के होटलों से नास्ता खाना मिल जाने पर पेट भर लेता था तथा शाम होते ही किसी कोने में जाकर सो जाता था।मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार शाम वह व्यक्ति बस स्टैंड से निकलकर रामपुर से लगे बिंझकोट की तरफ जा रहा था तथा रात के अंधेरे में जंगल में रुका था तभी दंतैल से उसका सामना हो गया और दंतैल हाथी ने उसकी पटक-पटककर जान ले ली। आसपास के लोग जब हाथी भगाने निकले तब जंगल में उसका शव मृत अवस्था में पड़ा हुआ मिला। फिलहाल लोगों के द्वारा वन विभाग की टीम तथा करतला पुलिस को सूचना दे दिया गया है तथा अग्रिम कार्रवाई जारी है।

Loading

Latest News

कटघोरा थाना क्षेत्र में बढ़ी चोरों की सक्रियता, कोरियर ऑफिस और सूने मकान में हुई चोरी,

कटघोरा थाना क्षेत्र में बढ़ी चोरों की सक्रियता, कोरियर ऑफिस और सूने मकान में हुई चोरी, कोरबा जिले में चोरों...

More Articles Like This