Tuesday, October 14, 2025

हाथी ने बाइक सवार पर किया हमला, पिकअप सवार लोगों ने बचाई जान

Must Read

हाथी ने बाइक सवार पर किया हमला, पिकअप सवार लोगों ने बचाई जान

कोरबा। बुधवार शाम 6:30 बजे चोटिया-कोरबी मुख्य मार्ग पर एक अधेड़ बाइक में सवार होकर चोटिया की ओर जा रहा था। मातिन दाई मंदिर के आगे एक छोटा पुल के पास जैसे ही पहुंचा कि एक दतैल हाथी ने उसे चपेट में ले लिया। वह घायल होकर गिर पड़ा। पीछे से आ रही एक पिकअप में सवार लोगों ने मदद की। झटपट घायल व्यक्ति और बाइक को पिकअप में लोड कर अंबिकापुर की ओर निकले। उक्त वाहन चालक भानु नामक व्यक्ति ने बताया कि घायल नशे में धुत्त होकर बाइक चला रहा था। दो दिन पहले दंतैल ने फुलसर सहित खडफ़डी पारा में खूब उत्पात मचाया था। जिसमें 3 किसानों के मकानों को उजाड़ कर तहत नहस कर दिया, फिर हाथियों का कटघोरा रेंज में उत्पात मचाना शुरू हो गया है। पिछले एक माह से लगभग 3 दर्जन हाथियों का चोटिया डंप एरिया में अड्डा बना हुआ है। इसके पूर्व शाम को हाथी चोटिया कोरबी मुख्य मार्ग डंप एरिया में करीब आधे घंटे तक चहलकदमी करते रहे। खबर लगने पर वन विभाग की टीम पहुंची तो हाथियों का झुंड मार्ग से जंगल की ओर बढ़े, तब जाकर वाहन चालकों ने राहत की सांस ली और अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए। हाथियों का आमदरफ्त कोरबी चोटिया सर्किल क्षेत्र में हो रहा है और ग्रामीण जान जोखिम में डालकर आसपास के जंगल सहित माइंस डंप एरिया में तेंदू, एवं महुआ फूल एकत्रित करने में जुटे हुए हैं। जिससे कभी भी बड़ी घटना होने की संभावना बनी रहती है।

Loading

Latest News

कटघोरा थाना क्षेत्र में बढ़ी चोरों की सक्रियता, कोरियर ऑफिस और सूने मकान में हुई चोरी,

कटघोरा थाना क्षेत्र में बढ़ी चोरों की सक्रियता, कोरियर ऑफिस और सूने मकान में हुई चोरी, कोरबा जिले में चोरों...

More Articles Like This