हादसे में बस चालक सहित सवारी घायल
कोरबा। कटघोरा क्षेत्र में ट्रक का अचानक से ब्रेक लगाने से बस क्षतिग्रस्त हो गई और सवारियों के घायल की खबर है। मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है। इसकी रिपोर्ट बस चालक की पत्नी ने थाने में दर्ज कराई है। घटना चार अप्रैल की है। सरकंडा बिलासपुर निवासी विकास सिंह सोनी तीन अप्रैल को रात लगभग 10.30 अंबिका बस क्रमांक सीजी 15 एबी 1593 में सवारी लेकर बिलासपुर से अंबिकापुर के निकला था। चार अप्रैल रात लगभग 12.30 बजे रजकम्मा टोलनाका के पास सुतर्रा रापाखर्रा के पास मोड़ में ट्रक क्रमांक सीजी 04 एमएच 6777 के चालक ने अचानक से ब्रेक लगा दिया। इससे बस ट्रक से टकरा गई। हादसे में बस चालक विकास सहित अन्य सवारी घायल हो गए।