हादसे में युवती घायल, बाइक जप्त

0
143

हादसे में युवती घायल, बाइक जप्त

कोरबा। सिविल लाइन पुलिस ने एक बाइक को जब्त किया है जिसमें सलमान सिरफिरा लिखा हुआ था। एक युवती इसकी सवारी कर रही थी जो हादसे में जख्मी हो गई। युवक उसे छोडकऱ फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।घटना बीती रात ओपन थिएटर क्षेत्र में हुई। बाइक को एक युवक चला रहा था और पीछे एक युवती सवार थी। यहां-वहां चक्कर लगाने के दौरान उन्होंने नजारे देखे। इस दरम्यान गड़बड़ी हुई। चालक की लापरवाही से एक राहगीर चपेट में आ गया जिसके बाद आसपास के लोगों ने बाइकर्स को धुनने की योजना बनाई, लेकिन वह भाग खड़ा हुआ। इस घटना की बड़ी कीमत युवती को चुकानी पड़ी। उसके पैर में चोट आई है। मामले की जानकारी होने पर पुलिस यहां पहुंची और आवश्यक पूछताछ करने के साथ बाइक को अपने कब्जे में ले लिया।

Loading