Saturday, November 23, 2024

अंग्रेजी माध्यम से उच्च शिक्षा की राह आसान,स्वामी आत्मानंद कॉलेज में प्रवेश प्रारंभ, 10 को पहली मेरिट सूची

Must Read

अंग्रेजी माध्यम से उच्च शिक्षा की राह आसान,स्वामी आत्मानंद कॉलेज में प्रवेश प्रारंभ, 10 को पहली मेरिट सूची

कोरबा। स्वामी आत्मानंद सरकारी अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय की शुरुआत कोरबा में इसी सत्र से हो रही है। बीए, बीएससी और बीकॉम के कोर्स में ऑनलाइन एडमिशन लेने के लिए पोर्टल वर्तमान में छात्रों के लिए खोला गया है। अंग्रेजी माध्यम से उच्च शिक्षा प्राप्त करने की इच्छा रखने वाले छात्र, अपनी पात्रता के अनुसार अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय, बिलासपुर की वेबसाइट पर जाकर एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कॉलेज में प्रथम वर्ष के लिए प्रवेश प्रारम्भ है। सत्र 2023-24 के लिए बीए, बीएससी(गणित) और कम्प्यूटर साइंस, बीकॉम व बीकॉम(कम्प्यूटर) प्रथम वर्ष में प्रवेश के इच्छुक छात्र-छात्राएं प्रवेश ले सकेंगे। बीए में 90 तो शेष सभी कोर्स में 60-60 सीटें स्वीकृत की गई हैं। इस तरह प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए स्वामी आत्मानंद सरकारी अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय, कोरबा में कुल 270 सीटें उपलब्ध है। इन सीटों पर मेरिट के आधार पर छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा। प्रवेश संबंधी समस्त प्रक्रिया फिलहाल शासकीय ईवीपीजी अग्रणी महाविद्यालय में पूर्ण की जाएंगी। अंग्रेजी माध्यम कॉलेज के प्राचार्य के दायित्वों का निर्वहन भी फिलहाल पीजी कॉलेज के प्राचार्य ही करेंगे। कॉलेज की प्राचार्य डॉ साधना खरे ने बताया कि कोरबा जिले के लिए यह बेहद गर्व का विषय है, कि अब छात्रों को अंग्रेजी माध्यम से भी उच्च शिक्षा जिले में ही मिलना संभव होगा। यह छत्तीसगढ़ सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना है। जिसका लाभ ऐसे छात्रों को मिलेगा, जो अंग्रेजी माध्यम से उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते थे। कॉलेज में प्रवेश के लिए अटल बिहारी वाजपेई के वेबसाइट पोर्टल में ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ हो गया है। महाविद्यालय द्वारा विषयवार प्रथम मेरिट सूची 10 जुलाई को निकाली जाएगी। मेरिट सूची, प्रवेश संबंधित कार्य फिलहाल शासकीय पीजी कॉलेज में ही होंगे। जबकि प्रवेश के बाद कक्षाओं का संचालन विद्युत गृह क्रमांक 1, विद्यालय, सीएसईबी(पूर्व) में होगा। विद्युत गृह क्रमांक 1, पूर्व के विद्यालय को अब स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय में परिवर्तित किया गया है। यह बिल्डिंग कॉलेज के लिए उपलब्ध होगी। जहां समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। कॉलेज में छात्रों के लिए सभी तरह के इंतजाम होंगे। जिससे कि वह बेहतर तरीके से अंग्रेजी माध्यम की उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें। फिर चाहे वह स्पोर्ट्स हो या फिर एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज, सभी सुविधाओं का यहां पूरा इंतजाम किया गया है। प्रवेश संबंधी किसी भी तरह की जानकारियों को छात्र पीजी कॉलेज पहुंचकर भी प्राप्त कर सकते हैं।

Loading

Latest News

सरपंच सचिवों से वसूलनी है 23 लाख से ज्यादा रकम गंभीरता से नहीं ले रहे प्रशासन का फरमान

सरपंच सचिवों से वसूलनी है 23 लाख से ज्यादा रकम गंभीरता से नहीं ले रहे प्रशासन का फरमान कोरबा। जिले...

More Articles Like This