Tuesday, October 14, 2025

अडानी का दौरा 12 को, पॉवर प्लांट में चल रही आगमन की तैयारी

Must Read

अडानी का दौरा 12 को, पॉवर प्लांट में चल रही आगमन की तैयारी

कोरबा। देश के प्रख्यात उद्योगपति गौतम अडानी 12 जनवरी को कोरबा का दौरा करेंगे। विभागीय सूत्रों के अनुसार उनका हेलीकॉप्टर दोपहर 12 बजे लैंको अडानी पॉवर प्लांट में उतरेगा। लैंको पावर प्लांट खरीदी के बाद अडानी का यह पहला दौरा होगा। माना जा रहा है कि उनके दौरे के बाद लैंको पावर प्लांट के दूसरे चरण की इकाई के काम को तेजी मिलेगी।इस दौरे का मुख्य उद्देश्य संयंत्र के संचालन और प्रगति का निरीक्षण करना है। गौतम अडानी संयंत्र के स्थानीय प्रबंधन के साथ महत्वपूर्ण विचार-विमर्श करेंगे, जिसमें उत्पादन क्षमता, भविष्य की योजनाओं और क्षेत्रीय विकास पर चर्चा होने की संभावना है।कोरबा में अडानी समूह की उपस्थिति और सक्रियता क्षेत्र के विकास और रोजगार के नए अवसरों को बढ़ावा देती रही है। अडानी के इस दौरे से स्थानीय प्रबंधन को नई दिशा-निर्देश मिलने की उम्मीद है, जो संयंत्र के कार्यों को और प्रभावी बनाने में सहायक होंगे।उद्योग विशेषज्ञ मानते हैं कि गौतम अडानी का यह दौरा क्षेत्रीय औद्योगिक विकास को गति देने के साथ-साथ, परियोजनाओं में पारदर्शिता और कुशलता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकता है। यह दौरा न केवल अडानी समूह की योजनाओं को स्पष्ट करेगा, बल्कि क्षेत्रीय विकास में उनकी भूमिका को भी रेखांकित करेगा। हालांकि, संयंत्र प्रबंधन को पर्यावरणीय और सामाजिक पहलुओं को संतुलित करने की भी चुनौती है, जिससे यह परियोजना स्थानीय जनता के लिए लाभप्रद और टिकाऊ बन सके। गौतम अडानी का यह दौरा क्षेत्रीय उद्योग और स्थानीय अर्थव्यवस्था पर क्या प्रभाव डालेगा, यह देखने योग्य होगा।

Loading

Latest News

कटघोरा थाना क्षेत्र में बढ़ी चोरों की सक्रियता, कोरियर ऑफिस और सूने मकान में हुई चोरी,

कटघोरा थाना क्षेत्र में बढ़ी चोरों की सक्रियता, कोरियर ऑफिस और सूने मकान में हुई चोरी, कोरबा जिले में चोरों...

More Articles Like This