अनाचार का आरोपी गिरफ्तार
कोरबा। बांकीमोंगरा थाना अंतर्गत रहने वाली एक युवती से ट्रेलर चालक अंसार अंसारी ने पहचान बनाई थी। 5 माह पहले वह युवती को घुमाने के बहाने ट्रेलर में बैठाया। सुनसान जगह ले जाकर उसने युवती से दुष्कर्म किया था। पीड़िता युवती ने बांकीमोंगरा थाना पहुंचकर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई थी। आरोपी ट्रेलर छोड़कर फरार हो गया था। पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर आरोपी अंसार अंसारी की पतासाजी कर रही थी। साइबर सेल की मदद से लगभग पांच माह बाद उसे तेलंगाना से गिरफ्तार किया गया। आरोपी मूलत: गढ़वा (झारखंड) निवासी है। पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद उसे कोर्ट पेश किया, जहां से जेल भेज दिया है।