Thursday, January 29, 2026

अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण व अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने की कवायद, सरप्राइज चेकिंग कर रिहा हुए आरोपियों को किया तलब

Must Read

कोरबा। जिले में अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण व असामाजिक तत्वों समेत अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए बुधवार की सुबह उजाला होने से पहले पुलिस ने सरप्राइज चेकिंग करते हुए लूट-डकैती के अपराध में रिहा हुए आरोपियों की जानकारी ली। इस दौरान घर पर मिले 102 आरोपी को थाना-चौकी तलब करके उनके वर्तमान गतिविधियों की जानकारी ली। जिले में एसपी सिद्धार्थ तिवारी के सख्त निर्देश के बाद भी कई थाना क्षेत्र में पुलिसिंग सुस्त होने से लूट-डकैती व हत्या जैसी वारदात बढ़े हैं। कबाड़ चोर भी सक्रिय होकर घरों व सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने लगे हैं। एक तरह से पुलिसिंग को अपराधी चुनौती दे रहे हैं। इसके मद्देनजर एसपी तिवारी जिले में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने और अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने के लिए पुलिसिंग में बदलाव करते हुए मातहत राजपत्रित पुलिस अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जिसके तहत असामाजिक व अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए अब पुराने अपराधियों की कुंडली खंगाली जा रही है। इसी कड़ी में बुधवार को एएसपी कोरबा लखन पटले व एएसपी कटघोरा नीतिश ठाकुर के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारियों व थाना-चौकी प्रभारियों ने अपनी-अपनी टीम के साथ विशेष अभियान चलाया। जिसके तहत पुलिस टीमें उजाला होने से पहले सुबह करीब 4 बजे पूर्व में लूट-डकैती समेत गंभीर अपराध में संलिप्त रहते हुए सजा प्राप्त कर या जमानत पर जेल से छूटे अपराधियों के घर पहुंची। जहां सरप्राइज चेकिंग के दौरान ऐसे 120 आरोपी मिले। सभी को थाना-चौकी में तलब करके उनकी परेड निकाली गई। वहीं उनके वर्तमान गतिविधियों की जानकारी लेने के साथ ही उनका चरित्र सत्यापन, रिकॉर्ड परीक्षण व काउंसलिंग की गई, साथ ही किसी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त न होने की हिदायत दी गई।

Loading

Latest News

सुन्नी मुस्लिम जमात के पंजीयन को मिली वैधता: अखलाख खान, पिछले कुछ वर्षों से चला आ रहा भ्रम अब समाप्त, एसआईआर को लेकर 9...

कोरबा। जिले में सुन्नी मुस्लिम जमात के नाम से किए गए दो अलग-अलग पंजीयनों को लेकर समाज में असमंजस...

More Articles Like This