Saturday, October 4, 2025

अप्पू गार्डन में हंगामा करने वालों पर एफआईआर दर्ज

Must Read

अप्पू गार्डन में हंगामा करने वालों पर एफआईआर दर्ज

कोरबा। रविवार को सीएसईबी चौक स्थित विवेकानंद उद्यान (अप्पू गार्डन) में उत्पाती युवकों द्वारा घटित की गई घटना को संज्ञान में लेते हुए निगम द्वारा पुलिस को इन युवाओं व असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु पत्र लिखा गया है। मारपीट के इस मामले में मुड़ापार बाजार निवासी सनोज कुमार नरेश तांती 27 वर्ष ने रिपोर्ट लिखाया है कि 12 मई को वह, उसका भाई संदीप साहू और अन्य लोग के साथ अप्पू गार्डन वाटर पार्क में नहाने आए थे। नहाकर बाहर आ गये कि गाली-गलौज करते हुए कुछ लडक़ों ने पीछे से आकर सनोज व उसके भाई के साथ मारपीट किया। दोनों को चोटें आई हैं। मारपीट करने वाले का नाम नहीं जानता लेकिन चेहरे से सभी को पहचान लेगा। सिविल लाइन पुलिस ने सनोज की रिपोर्ट पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध धारा 34, 294, 323 भादवि के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है। दूसरी तरफ आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई ने घटना को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए घटना की पुनरावृत्ति न हों, इस हेतु सभी आवश्यक एहतियाती कदम उठाने तथा सुरक्षा व्यवस्था और अधिक दुरूस्त करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।
रविवार 12 मई को अन्य दिवसों की भांति वेव्हपूल का संचालन सुचारू रूप से चल रहा था, प्रथम पाली समाप्त होने के पश्चात दूसरी पाली का संचालन पुरूष वर्ग के लिए प्रारंभ कर दिया गया था, इसी बीच सैकड़ों की संख्या में उत्पाती युवकों एवं असामाजिक तत्व उद्यान की बाउण्ड्रीवाल को फांद कर अंदर घुसे तथा आपस में लड़ाई-झगड़ा व गाली गलौच करते हुए मारपीट व उद्यान में तोडफ़ोड़ करने लगे, उद्यान में उपस्थित पुलिस का एक जवान सहित निगम के तीन गार्ड युवाओं को संभालने की कोशिश की किन्तु युवाओं की तादात सैकड़ों में थी। घटना को देखते हुए उद्यान की व्यवस्था संभाल रहे सहायक अभियंता विपिन मिश्रा ने तत्काल घटना की सूचना सी.एस.ई.बी.पुलिस चौकी को दी, सूचना पाकर पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे तथा उत्पाती युवकों को वहॉं से खदेड़ा, स्थिति को सामान्य कराया।

Loading

Latest News

कुल्हाड़ी से हमला कर पति ने की पत्नी की हत्या

कुल्हाड़ी से हमला कर पति ने की पत्नी की हत्या कोरबा। कटघोरा थाना क्षेत्र के बरपाली गांव में एक पति...

More Articles Like This