अब ऑनलाइन काम बंद करेंगे पटवारी, लैपटाप, टैब, मोबाइल, इंटरनेट और कार्य के लिए नहीं मिल रही जरुरी सुविधाएं
कोरबा। राजस्व विभाग खुद को हाइटेक करने में लगा हुआ है। नामांतरण से लेकर बटांकन तक के कार्य कम्प्यूटराइज हो चुके हैं। जाति निवास सहित अन्य कार्य भी डिजिटल हस्ताक्षर से किए जा रहे हैं। इस कार्य में राजस्व विभाग के पटवारियों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है लेकिन पटवारियों का कहना है कि उन्हें सरकार काम के लिए साधन संसाधन मुहैया नहीं करा रही है। इसमें लैपटॉप, टेबलेट, मोबाइल, इंटरनेट, डेस्कटॉप आदि शामिल है। अपनी मांगों के समर्थन में पटवारी कई वर्ष से आंदोलन कर रहे हैं। लेकिन प्रदेश सरकार सुन नहीं रही है। अब पटवारी संघ अपनी मांगों के समर्थन में एक बार फिर आंदोलन की तैयारी कर रहा है। संघ ने कहा है कि 16 अगस्त से कोरबा सहित प्रदेश के सभी जिलों में ऑनलाइन कार्य बंद किए जाएंगे। यह काम तब तक ठप रहेगा जब तक कि प्रदेश सरकार पटवारियों को लैपटाप, टैब, मोबाइल, इंटरनेट और कार्य के लिए जरुरी अन्य सुविधा प्रदान नहीं कर देती। पटवारी संघ की जिला इकाई ने बताया है कि कोरबा में भूइया कार्यक्रम के जरिए बी- वन खसरा, नक्शा, बंटाकन, रिकार्ड सुधार आदि कार्यों को किया जाता है। सरकारी भूमि, जियो टैग, निजी भूमि की जानकारी, किसान के फसल की जानकारी आदि कार्य अभी मोबाइल एप के जरिए किया जा रहा है। पटवारियों के पास इन कार्यों को करने के लिए अच्छा मोबाइल, लैपटॉप, डेस्कटॉप आदि नहीं है। संघ ने कार्य के लिए प्रदेश सरकार से मोबाइल और लैपटॉप सहित अन्य सुविधाओं की मांग किया है। संघ ने कहा है कि 15 अगस्त तक प्रदेश ने पटवारियों की मांगों को नहीं माना तो 18अगस्त से राजस्व संबंधित होने वाले सभी ऑनलाइन कार्य को बंद कर दिया जाएगा। संघ के कर्मचारी ऑफलाइन कार्य करते रहेंगे।