Tuesday, October 14, 2025

अब 22 हजार प्रति माह मिलेगी इंटर्नशिप मानदेय

Must Read

अब 22 हजार प्रति माह मिलेगी इंटर्नशिप मानदेय

कोरबा। कोल इंडिया लिमिटेड एवं अनुषांगिक कंपनियों में इंटर्नशिप करने वालों के मानदेय में वृद्धि की गई है। कोल इंडिया ने चार्टर अकाउंटेंट एवं कंपनी सेक्रेट्री में पहले वर्ष पास करने वालों के लिए इंटर्नशिप नियम में बदलाव किया है। मानदेय राशि को भी बढ़ाया गया है। यह राशि अब 22 हजार रुपए प्रतिमाह कर दी गई है। इंटर्नशिप का समय 15 महीने निर्धारित हुआ है। बताया गया है कि कोल इंडिया एवं इसकी अनुषंगी कंपनियों में इंटर्नशिप के लिए 126 लोगों को मौका मिलेगा। इसमें आरक्षण रोस्टर भी लागू होगा। कोल इंडिया ने हाल के दिनों में अपने कई पुराने नियमों में बदलाव किया है। संशोधित कर इसे आसान बनाया गया है। अधिकारियों के साथ-साथ कर्मचारियों के आश्रितों को भी नौकरी में राहत दी गई है।

Loading

Latest News

कटघोरा थाना क्षेत्र में बढ़ी चोरों की सक्रियता, कोरियर ऑफिस और सूने मकान में हुई चोरी,

कटघोरा थाना क्षेत्र में बढ़ी चोरों की सक्रियता, कोरियर ऑफिस और सूने मकान में हुई चोरी, कोरबा जिले में चोरों...

More Articles Like This