Thursday, January 22, 2026

अमरैयापारा में जलभराव से लोग परेशान

Must Read

अमरैयापारा में जलभराव से लोग परेशान

कोरबा। नगर निगम कोरबा के वार्ड क्रमांक 12 शारदा विहार के अंतर्गत अमरैयापारा के एक हिस्से में नागरिक इस बार भी जल जमाव की समस्या से जूझ रहे हैं। लोगों ने पिछले वर्ष भी इस बारे में निगम के अधिकारी और जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया था लेकिन कोई दिलचस्पी नहीं ली गई। नतीजा यह है कि इस बार भी समस्याएं परेशानी का कारण बनी हुई है। हजारों की आबादी जिस क्षेत्र में निवासरत है वहां के मुख्य मार्ग पर बरसाती पानी के ब्लॉक होने का मसला लोगों को त्रस्त किये हुए है। रिहायशी क्षेत्र में पानी की निकासी के लिए नगरीय निकाय के द्वारा कोई प्रबंध नहीं किया गया जिसके चलते दुस्वारियां बनी हुई है। लोगों ने बताया कि आने-जाने के लिए यही एक रास्ता है। ऐसे में पानी की उपस्थिति के बीच से पैदल और गाडिय़ों से आवाजाही करनी पड़ रही है। ऐसे में राहगीरों के साथ आए दिन विवाद हो रहा है वहीं आसपास के मकानों पर भी इन कारणों से नुकसान हो रहा है। नागरिकों ने बार-बार फोन और पत्राचार के माध्यम से नगर निगम को इसकी जानकारी दी। फोटोग्राफ्स के साथ समस्या बताई। लोगों की शिकायत है कि केवल आश्वासन देने के साथ आगे कोई काम नहीं किया गया।

Loading

Latest News

भूख हड़ताल के समर्थन में पहुंचीं सांसद ज्योत्सना महंत, SECL को दी 15 अप्रैल की अल्टीमेटम

कोरबा। कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत इमली छापर चौक की जर्जर सड़क को लेकर जारी आंदोलन ने अब सियासी तूल पकड़...

More Articles Like This