अयोध्यापुरी में गुरूघासीदास की मनाई गई जयंती
कोरबा। अयोध्यापुरी डॉक्टर अंबेडकर चौक सतनाम प्रांगण में गुरु घासीदास की 267वीं जयंती समारोह मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जयसिंह अग्रवाल पूर्व राजस्व मंत्री थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता यूआर महिलांगे ने की। विशिष्ट अतिथि राज किशोर प्रसाद महापौर, सुनील पटले, नारायण लाल कुर्रे, रामगोपाल कुर्रे, जीएल बंजारे, आरडी भारद्वाज व बीएन सिंह, आरएल सायतोड़े, बीपी पटले उपस्थित हुए। सतनाम प्रांगण से शोभायात्रा 1 बजे निकाली गई जिसमें हजारों की संख्या में पुरुष, महिलाएं, बच्चे डीजे के साथ झूमते नजर आए। काफी उत्साह के साथ गुरु की जयंती को हर्षोल्लास के साथ जैतखाम में पूजा-अर्चना के साथ फॉलो चढ़ा कर मनाया गया। अतिथियों का आगमन शाम 7 बजे हुआ। जयसिंह अग्रवाल, राजकिशोर प्रसाद ने गुरू के छाया चित्र में माल्यार्पण कर श्रीफल अर्पित कर गुरू का आशीर्वाद लिया। समिति अध्यक्ष एसआर अंचल ने स्वागत उद्बोधन दिया। श्री अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा हमें समाज का पूरा सहयोग मिला और आगे मिलते रहेगा। हम समाज के साथ खड़े हैं और आगे भी हम समाज के साथ रहेंगे समाज के साथ जो हमारा संबंध है हमेशा बना रहेगा। रात्रि सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ जिसका उपस्थित समाजों ने लुत्फ उठाए। समिति के उपाध्यक्ष मिथिलेश कुमार डहरिया, कोषाध्यक्ष मोहन सोनी, सचिव जगदीश प्रसाद मिरे, पूर्व अध्यक्ष छत्रपाल सिंह कुर्रे, विश्वनाथ बंजारे, शोभाराम जांगड़े, संतोष, जय कुमार जांगड़े, संतोष कुमार जोशी, दीपक जोशी, राजेंद्र सोनवानी,भार्गव सुनील प्रसाद, सीताराम जांगड़े हेमंत बर्मन, फागूराम बंजारे और युवा टीम का सहयोग मिला। कार्यक्रम का मंच संचालन सचिव जगदीश प्रसाद मिरे ने किया।