अवैध शराब के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई

0
48

अवैध शराब के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई

कोरबा। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन पर जिले में अवैध शराब, मादक पदार्थों एवं अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं के विरुद्ध लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के अंतर्गत जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सघन चेकिंग एवं कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की गई है। थाना बालको नगर पुलिस द्वारा लालघाट क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध डस्टर वाहन को रोककर तलाशी ली गई। जांच के दौरान वाहन चालक सरोज पांडे पिता सूरज पांडे उम्र 23 वर्ष निवासी परसाभाठा, थाना बालको के कब्जे से 80 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की गई, जिसे अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा था। दीपका पुलिस 20 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ फूल सिंह धनवार, तीन तीन लीटर कच्ची महुआ शराब सहित विजय धनवार, सुरेश रामदास को पकड़ा है।

Loading