Thursday, January 22, 2026

अवैध शराब निर्माण ने ली 1 की जान,जहरीली गैस से घुंटा दम , दो गंभीर

Must Read

अवैध शराब निर्माण ने ली 1 की जान,जहरीली गैस से घुंटा दम , दो गंभीर

कोरबा। कोरबा शहर के कोतवाली थाना अंतर्गत सीतामढ़ी क्षेत्र में निर्माणाधीन एक सेप्टिक टैंक में गृहस्वामी पर महुआ शराब बनाने का अवैध कार्य करने का आरोप लगा हैं। निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक को सुरक्षित मानकर उसमें शराब बनाने की प्रक्रिया चल रही थी। महुआ लहान निकालने 10 फीट गहरे टैंक में उतरा 30 वर्षीय नरेंद्र कुमार सहिस बेहोश हो गया। यह जानकारी मिलने पर मान गुड्डू और बिहारी यादव नामक दो युवक भी बारी बारी टैंक में उतरे, लेकिन वह दोनों भी बेहोश हो गए। बस्ती में हल्ला मच गया लोगों ने किसी तरह तीनों को टैंक से बाहर निकाला। चिकित्सक के पास ले गए। जहां नरेंद्र सहिस को मृत घोषित कर दिया गया। मान गुड्डू और बिहारी यादव का गंभीर अवस्था में इलाज किया जा रहा है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की छानबीन कर रही है।बताया जाता है कि मृतक लंबे समय से अवैध शराब का निर्माण करता था। जो शराब खुद पीता और बेचता भी था। जिस निर्माणाधीन सैप्टिक टैंक में शराब बनाया जाता था। वह मृतक का ही बताया गया है।

Loading

Latest News

छत्तीसगढ़ में दो पैर वाला मूसवा, खा रहा है धान: सांसद श्रीमती महंत

कोरबा। लोकसभा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत आज 20 जनवरी 2026 को कोरबा कलेक्टर कार्यालय सभा कक्ष में जिला विकास...

More Articles Like This