Sunday, January 25, 2026

अवैध शराब बिक्री पर पुलिस ने की कार्रवाई, दो गिरफ्तार

Must Read

अवैध शराब बिक्री पर पुलिस ने की कार्रवाई, दो गिरफ्तार

कोरबा। अवैध शराब विक्रेताओं पर पुलिस की कार्रवाई जारी है। दीपका खदान में घूम घूम कर अवैध शराब बिक्री करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से 34 पाव देशी प्लेन शराब जप्त जप्त किया गया है।
आरोपी मनोज कुमार पांडेय पिता मोहन पांडेय उम्र 40 वर्ष साकिन सुभाष नगर दीपका को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।आरोपी से बिक्री रकम 850 को जप्त कर उसके खिलाफ धारा 34(2),34(1)(क),34(1)(ख ), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसी तरह हरदीबाजार पुलिस द्वारा अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब रखकर बिक्री करने वालों के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी है। अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बनाकर रखकर बिक्री करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।आरोपी राजकुमार अगरिया पिता ईतवार अगरिया उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम अण्डीकछार धनवारपारा के कब्जे से 45 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

Loading

Latest News

अब खुलेगी रजगामार में हुए भ्रष्टाचार की पोल, जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम का किया गया गठन, पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर की...

कोरबा। रामपुर विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत जनपद पंचायत कोरबा के ग्राम पंचायत रजगामार में हुए निर्माण कार्यों की अब जांच...

More Articles Like This