Saturday, January 24, 2026

अस्पताल जाने निकला युवक रहस्यमय ढंग से लापता, कुसमुंडा खदान के मुहाने पर मिली पर मिली लाश

Must Read

कोरबा। सोनपुरी से अस्पताल जाने के नाम पर निकला युवक रहस्यमय ढंग से लापता हो गया। उसके परिजन खोजबीन में लगे हुए थे। इसी दौरान रविवार की देर शाम उसकी लाश कुसमुंडा खदान के मुहाने पर मिली। मृतक खदान में बतौर ठेका कर्मी काम करता था। मामले में पुलिस ने शव को मर्चुरी शिफ्ट करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि हरदीबाजार थानांतर्गत ग्राम बोईदा में चंद्रशेखर मरार 32 वर्ष निवास करता था। वह कुसमुंडा खदान के नीलकंठ नामक ठेका कंपनी में कार्यरत था। चंद्रशेखर अपनी पत्नी को प्रसव के लिए शहर के एक अस्पताल में लाया था, जहां प्रसव उपरांत वह दोस्तों से मिलने सर्वमंगला पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम सोनपुरी चला गया। वह रात करीब दस बजे दोस्तों से मिलकर अस्पताल जाने के नाम पर निकला, लेकिन न तो अस्पताल पहुंचा और न ही घर लौटा। उसके लापता हो जाने से परेशान परिजनों ने खोजबीन शुरू की। वे युवक की पतासाजी के लिए सोशल मीडिया का सहारा भी ले रहे थे। इसी दौरान रविवार की देर शाम कुसमुंडा खदान के मुहाने पर एक युवक की लाश पड़ी मिली। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी विभव तिवारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक की शिनाख्ती कार्रवाई शुरू की तो परिचितों ने उसकी पहचान चंद्रशेखर मरार के रूप में कर ली। पुलिस ने पहचान कार्रवाई उपरांत मृतक के शव को मर्चुरी शिफ्ट कर दिया है। मामले में जांच के बाद ही वस्तुस्थिति स्पष्ट होगी।

Loading

Latest News

बांकी मोंगरा अहिरन नदी से लगातार रेत की चोरी व छोटे छोटे गलियों से भारी भरकम रेती लोड ट्रेक्टरों के आवागमन से कालोनी में...

बांकी मोंगरा अहिरन नदी से लगातार रेत की चोरी व छोटे छोटे गलियों से भारी भरकम रेती लोड ट्रेक्टरों...

More Articles Like This