आखिर हटाए गए एसडीएम कार्यालय में पदस्थ बाबू
कोरबा। कटघोरा एसडीएम कार्यालय में पदस्थ बाबू और एसईसीएल प्रभावित गांवों के मुआवजा प्रकरण निर्धारण से लेकर जमीन संबंधी अन्य कार्यों, भू विस्थापितों को नौकरी के मामले में *विदादित मनोज गोभिल को आखिरकार हटा दिया गया है। मनोज गोभिल को लेकर कई शिकायतें शासन-प्रशासन स्तर पर की गई थी। सर्वाधिक तौर पर ग्राम मलगांव के भूविस्थापित प्रभावित हुए जिन्होंने कई शिकायतें की है। इनकी वजह से शासन-प्रशासन की भी किरकिरी हो रही थी। कटघोरा के अनुविभागीय अधिकारी एवं दंडाधिकारी द्वारा जारी आदेश में मनोज गोभिल, सहायक ग्रेड 02 को अनुविभागीय अधिकारी (रा0) कार्यालय में संलग्न किया गया था, जिनका संलग्नीकरण समाप्त कर मूल पदस्थापना तहसील कार्यालय दीपका हेतु भार मुक्त किया गया है। मनोज गोभिल अपना संपूर्ण प्रभार अमित केला सहा0 ग्रेड-2 को सौंप कर तत्काल भारमुक्त होगें। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।