Tuesday, July 8, 2025

आखिर हटाए गए एसडीएम कार्यालय में पदस्थ बाबू

Must Read

आखिर हटाए गए एसडीएम कार्यालय में पदस्थ बाबू

कोरबा। कटघोरा एसडीएम कार्यालय में पदस्थ बाबू और एसईसीएल प्रभावित गांवों के मुआवजा प्रकरण निर्धारण से लेकर जमीन संबंधी अन्य कार्यों, भू विस्थापितों को नौकरी के मामले में *विदादित मनोज गोभिल को आखिरकार हटा दिया गया है। मनोज गोभिल को लेकर कई शिकायतें शासन-प्रशासन स्तर पर की गई थी। सर्वाधिक तौर पर ग्राम मलगांव के भूविस्थापित प्रभावित हुए जिन्होंने कई शिकायतें की है। इनकी वजह से शासन-प्रशासन की भी किरकिरी हो रही थी। कटघोरा के अनुविभागीय अधिकारी एवं दंडाधिकारी द्वारा जारी आदेश में मनोज गोभिल, सहायक ग्रेड 02 को अनुविभागीय अधिकारी (रा0) कार्यालय में संलग्न किया गया था, जिनका संलग्नीकरण समाप्त कर मूल पदस्थापना तहसील कार्यालय दीपका हेतु भार मुक्त किया गया है। मनोज गोभिल अपना संपूर्ण प्रभार अमित केला सहा0 ग्रेड-2 को सौंप कर तत्काल भारमुक्त होगें। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।

Loading

Latest News

मुआवजा घोटाले में शामिल लोगों के नाम सार्वजनिक करने उठी मांग, सख्त कार्रवाई नहीं होने पर आम आदमी पार्टी ने दी आंदोलन की चेतावनी

मुआवजा घोटाले में शामिल लोगों के नाम सार्वजनिक करने उठी मांग, सख्त कार्रवाई नहीं होने पर आम आदमी पार्टी...

More Articles Like This