Saturday, March 15, 2025

आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाला प्रेमी जेल दाखिल

Must Read

आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाला प्रेमी जेल दाखिल

कोरबा। प्रेमिका ने प्रेमी के घर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले में मृतिका के परिजनों ने प्रेमी पर कई गंभीर आरोप लगाए, वहीं पुलिस की प्रारंभिक जांच में प्रेमी द्वारा प्रेमिका को प्रताडि़त करने की बातें सामने आई। लिहाजा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसे वैधानिक कार्रवाई उपरांत न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
यह सनसनीखेज मामला कोतवाली थाना क्षेत्र की है। दरअसल क्षेत्र में रहने वाली एक युवती इमलीडुग्गु पोखरीपारा में रहने वाले निखिल यादव से प्रेम करती थी। शुक्रवार को घर में युवती अकेली थी। वह दोपहर के समय अपने प्रेमी के घर चली गई, जहां उसने प्रेमी के भाई से घर की चाबी ले ली। जब प्रेमी और उसके परिजन घर लौटे तो युवती की लाश फांसी के फंदे पर लटकते मिली। निखिल और उसके परिजन शव को फंदे से उतार मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले आए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही नगर कोतवाल अभिनवकांत सिंह ने वैधानिक कार्रवाई के लिए टीम रवाना कर दी। मामला युवती से जुड़े होने के कारण महिला प्रधान आरक्षक सुनीता डहरिया ने परिजनों से पूछताछ की। इस दौरान प्रेम संबंध में संबंध में जानकारी मिली। इसके अलावा परिजनों ने युवक पर जानबूझकर प्रताडि़त करने आरोप भी लगाया। पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई उपरांत शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। साथ ही नगर कोतवाल के निर्देश पर जांच पड़ताल शुरू की गई। इस दौरान प्रारंभिक जांच में भी युयक द्वारा युवती को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडि़त करने की बातें सामने आई। लिहाजा पुलिस ने आत्महत्या के लिए प्रेरित करने की धारा 306 के तहत जुर्म दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसे कोर्ट में पेश करते हुए जेल दाखिल कराया गया है। मामले में पुलिस की जांच जारी है, जांच उपरांत आरोपी के खिलाफ अन्य धाराएं भी जोड़ी जा सकती है।

Loading

Latest News

वनोपज सहकारी यूनियन ने जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन का किया स्वागत

वनोपज सहकारी यूनियन ने जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन का किया स्वागत कोरबा। जिला पंचायत सदस्य के रूप में ऐतिहासिक...

More Articles Like This