Wednesday, August 20, 2025

आत्मानंद विद्यालय भर्ती में साक्षात्कार को शामिल करने की माँग, युवा मोर्चा अध्यक्ष धनंजय चौहान ने सौंपा पत्र

Must Read

आत्मानंद विद्यालय भर्ती में साक्षात्कार को शामिल करने की माँग, युवा मोर्चा अध्यक्ष धनंजय चौहान ने सौंपा पत्र

कोरबा। कोरोना काल में घर बैठे परीक्षा देकर मेरिट लिस्ट में पास हुए विद्यार्थियों को आत्मानंद विद्यालय भर्ती में राहत मिल रही है। मगर दूसरी ओर कोरोना काल से पहले के अभ्यर्थियों को परेशानी हो रही है। ऐसी स्थिति में भर्ती में साक्षात्कार शामिल करने की मांग की जा रही है। इसी कड़ी मेंभारतीय जनता युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष धनंजय चौहान ने ज़िलाधीश को प्रेषित पत्र में उत्कृष्ट आत्मानंद विद्यालय भर्ती में केवल प्रतिशत आधार पर ही भर्ती न करते हुए साक्षात्कार को शामिल करने की माँग की है।
श्री चौहान का कहना है कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा कोरबा ज़िले में आत्मानंद में 90पद हेतु विज्ञापन जारी किया गया है, ज़िसमें भर्ती केवल मेरिट आधार पर किया जा रहा है जो कि केवल और केवल कोरोना काल में पास हुए बच्चों के लिए अच्छा है, परंतु वर्तमान में पास हुए बच्चों के लिए तकलीफ़ से कम नहीं है। कोरोना काल में बच्चों ने घर में परीक्षा दी है इसलिए मांग की गई है कि मेरिट के साथ साथ साक्षात्कर को भी शामिल किया जाये। केवल मेरिट के आधार पर भर्ती न हो। भर्ती के लिए साक्षात्कर को भी भर्ती प्रक्रिया का हिस्सा बनाया जाये। पूर्व में सभी भर्ती में साक्षात्कर लिया गया था।

Loading

Latest News

निगम कमिश्नर ने दिए निर्देश-शहर में गंदगी करने व सड़क, सार्वजनिक स्थल पर निर्माण सामग्री डम्प करने वालों पर लगातार जारी रहे कार्यवाही

निगम कमिश्नर ने दिए निर्देश-शहर में गंदगी करने व सड़क, सार्वजनिक स्थल पर निर्माण सामग्री डम्प करने वालों पर...

More Articles Like This