आत्मानंद स्कूलों में दाखिले के लिए पंजीयन शुरू, आवेदन की अंतिम तिथि पांच मई, अलग अलग कोटा आरक्षित
कोरबा। जिले के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में निर्धारित सीटों की अपेक्षा अभिभावकों में बच्चों को अध्ययन कराने की रुचि को देखते हुए पंजीयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवेदन की अंतिम तिथि पांच मई निर्धारित की गई है। जबकि हिन्दी माध्यम के लिए विद्यार्थी प्रवेश फॉर्म जमा कर सकते हैं। इसके लिए सीट निर्धारित नहीं की गई है। लोक शिक्षण संचालनालय ने अधिसूचना जारी कर बताया है कि सरकारी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में प्रवेश के लिए निर्धारित सीटों में से 50 फीसदी सीटें छात्राओं के लिए आरक्षित है। हालांकि निर्धारित आरक्षित सीटों की अनुरूप विद्यालयों में आवेदन नहीं मिलने, छात्रों को प्रवेश दिया जा सकता है। निर्धारित सीट का 25 फीसदी सीटों को बीबीएल एवं आर्थिक रुप से कमजोर परिवार के बच्चों के लिए आरक्षित किया गया है। इसके लिए अभिभावकों को प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा। बताया जा रहा है कि वर्तमान में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में प्रवेश के लिए पंजीयन शुरू हुआ है। जबकि हिन्दी माध्यम में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की जरूरत नहीं होगी। विद्यार्थी स्कूल में प्राचार्य के समक्ष आवेदन जमा कर प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं।निर्धारित तिथि के बाद पोर्टल बंद हो जाएगा और छह मई को लॉटरी निकाली जाएगी। इन स्कूलों में महतारी दुलार योजना अंतर्गत कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों को प्राथमिकता दी जाएगी। बताया जा रहा है कि कई ग्रामीण क्षेत्रों में अब भी इंटरनेट या फिर नेटवर्क की सुविधा नहीं है। इस कारण ऑफलाइन आवेदन जमा करने का विकल्प दिया गया है।
बॉक्स
750 सीटों में बच्चों को मिलेगा प्रवेश
जिले में गरीब तबके के विद्यार्थियों को अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई के लिए 15 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं। इन विद्यालयों में प्रवेश के लिए पंजीयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि जिले में 15 सरकारी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के कक्षा पहली की लगभग 750 सीटों में बच्चों का प्रवेश लिया जाएगा। प्रत्येक स्कूल के कक्षा पहली के लिए 50 सीट निर्धारित किए गए हैं। कक्षा पहली में प्रवेश के लिए विद्यार्थी की आयु 31 मई 2025 की स्थिति में पांच वर्ष छह माह से छह वर्ष छह माह के मध्य होनी चाहिए। इसके अलाव कक्षा दूसरी से 12वीं के रिक्त सीटों को भी अपडेट किया गया है। इसमें भी विद्यार्थी आवेदन जमा कर सकते हैं।
बॉक्स
ज्यादा आवेदन वहां लॉटरी
जिन विद्यालयों में निर्धारित सीट से अधिक आवेदन प्राप्त होगी, वहां शासन के गाइडलाइन के अनुसार प्रवेश के लिए लॉटरी निकाली जाएगी और प्रवेश की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। बताया जा रहा है कि कोरबा जिले में सबसे अधिक शहरी क्षेत्र के पंप हाउस स्कूल में प्रवेश को लेकर विद्यार्थियों की रुचि अधिक हैं। पंजीयन प्रक्रिया के तहत विद्यार्थी एक ही विद्यालय में प्रवेश पंजीयन की प्रक्रिया पूरी कर सकता है।